Monsoon Destination: मानसून में दिल्ली से 3 दिन लवासा घूम आएं, इन शानदार जगहों को करें एक्सप्लोर

Delhi To Lavasa: अगर आप भी मानसून का शानदार लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर दिल्ली से 3 दिन के लिए लवासा की हसीन वादियों में परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ पहुंच जाएं।

 

delhi to lavasa  day best itinerary

Best Plces to Visit in Monsoon: घूमने-फिरने का शौक लगभग हर किसी को होता है। इसलिए जब भी किसी कामकाजी या घुम्मकड़ इंसान को समय मिलता है वो अपनी पसंदीदा जगहों पर मौज-मस्ती करने पहुंच जाते हैं।

मानसून एक ऐसा मौसम होता है, जिसे कई लोग काफी पसंद करते हैं। मानसून में लोग घूमने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ पहुंचते रहते हैं।

महाराष्ट्र का लवासा भी एक ऐसा शहर है, जिसे टॉप मानसून डेस्टिनेशन माना जाता है। मानसून के समय लवासा में देश के लगभग हर कोने से पर्यटक मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते रहते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको मानसून में दिल्ली से 3 दिन लवासा घूमने का बेहतरीन प्लान बताने जा रहे हैं। ट्रिप में इन शानदार और मनमोहक जगहों को एक्सप्लोर करने पहुंच सकते हैं।

दिल्ली से लवासा कैसे पहुंचें? (How to reach Delhi to Lavasa)

How to reach Delhi to Lavasa

दिल्ली से लवासा आप आसानी से पहुंच सकते हैं। इसके लिए आप हवाई मार्ग, ट्रेन, बस या पर्सनल गाड़ी से भी लवासा की हसीन वादियों में परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथपहुंच सकते हैं।

हवाई मार्ग से-अगर आप दिल्ली से लवासा की हसीन वादियों में हवाई यात्रा के माध्यम से पहुंचना चाहते हैं, तो सबसे पास में पुणे एयरपोर्ट है, जो लवासा से करीब 57 किमी की दूरी पर है। पुणे एयरपोर्ट से लोकल टैक्सी या कैब लेकर लवासा पहुंच सकते हैं। इसके अलावा मुंबई एयरपोर्ट से लवासा की दूरी 207 किमी है।

ट्रेन के द्वारा- अगर आप दिल्ली से लवासा ट्रेन के द्वारा जाना चाहते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लवासा का अपना कोई रेलवे स्टेशन नहीं है, इसके लिए पुणे रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा। पुणे रेलवे स्टेशन से लवासा की दूरी करीब 61 किमी है। स्टेशन से लोकल टैक्सी, कैब या बस लेकर लवासा पहुंच सकते हैं।

सड़क मार्ग द्वारा- अगर आप दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा लवासा पहुंचना चाहते हैं, तो आसानी से पहुंच सकते हैं, लेकिन समय अधिक लगेगा। इसके लिए आप कोटा, इंदौर होते हुए मालेगांव से लवासा पहुंच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Best Places For June: जून में पड़ने वाला है लॉन्ग वीकेंड, इन 3 दिन छुट्टियों में इन शानदार जगहों को एक्सप्लोर करें

लवासा में ठहरने की बेस्ट जगहें (Where to stay in Lavasa)

Where to stay in Lavasa

लवासा महाराष्ट्र का एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन माना जाता है। मानसून में यहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते रहते हैं। इसलिए यहां आपको एक से एक बेहतरीन और सस्ते होटल, होमस्टे, रिसॉर्ट या विला ठहरने के लिए मिल जाते हैं।

लवासा में आप पिकनिक हाउस लवासा, ब्लू माउंटेन कैम्पिंग लवासा, लवासा लग्जरी लेक व्यू, द वाटरफ्रंट शव, त्रिवेणी स्टे और जीवी कॉटेज जैसे होटल, होमस्टे या रिसॉर्ट में बहुत कम पैसे में आप रूम बुक कर सकते हैं।

लवासा में खाने-पीने की बेस्ट जगहें (Best places to eat in Lavasa)

Best places to eat in Lavasa

महाराष्ट्र का लगभग हर शहर खाने-पीने के मामले में काफी फेमस माना जाता है। इस खूबसूरत शहर में आप स्थानीय भोजन से लेकर विदेशी फूड्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

लवासा की हसीन वादियों में आप ऑल अमेरिकन डायनर में आप देशी के साथ अमेरिकन फूड्स का स्वाद चख सकते हैं। लेकव्यू पॉइंट रेस्टोरेंट में आप महाराष्ट्रीयन व्यंजनों का स्वाद चख सकते हैं। इसके अलावा आप ओरिएंट 8 चाइनीज फूड्स का लुत्फ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:विश्व की सबसे बड़ी और खूबसूरत वैली के बारे में कितना जानते हैं आप?

लवासा में घूमने की बेस्ट जगहें (Best places to visit in Lavasa)

लवासा की हसीन वादियों में ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जहां मानसून में घूमने के बाद आप कई जगहों को भूल जाएंगे। ट्रिप में इन जगहों को एक्सप्लोर करें-

पहला दिन- ट्रिप के पहले दिन आप बम्बूसा, टेमघर बांध और तिकोना फोर्ट जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। तिकोना फोर्ट पहुंचने के लिए आप ट्रेकिंग भी कर सकते हैं।Best places Of Lavasa in monsoon

दूसरे दिन- ट्रिप के दूसरे दिन आप एक्सथ्रिल एडवेंचर एकेडमी, दासवे व्यू पॉइंट और वरसगांव बांध जैसी मनमोहक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आपको बता दें कि मानसून में दासवे व्यू पॉइंट और वरसगांव बांध की खूबसूरती चरम पर होती है।

तीसरा दिन- ट्रिप के तीसरे दिन आप घानागढ़ किला, देवकुंड जलप्रपात और ताम्हिनी घाट जैसी जगहों को एक्सप्लोर करने के अलावा लवासा में वाटर स्पोर्ट्स का भी शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करे

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image@shutterstocks,frepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP