कश्मीर वंदे भारत ट्रेन से सफर करना किसी सपने से कम नहीं है। क्योंकि, लंबी दूरी की यात्रा आप कम समय में कर सकते हैं और कश्मीर की सुंदर वादियों का नजारा आप साफ चमकदार शीशे से ले सकते हैं। यही कारण है कि लोगों को श्रीनगर तक जाने के लिए वंदे भारत ट्रेन से सफर करने का इंतजार है। अब कश्मीर तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को दिल्ली से जोड़ने की इंतजार था, लेकिन इसे लेकर बड़ा अपडेट आ गया है। इसलिए, जो इस ट्रेन के चलने का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए यह बड़ी खबर है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको श्रीनगर तक चलने जा रही वंदे भारत ट्रेन से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से देंगे।
दिल्ली से श्रीनगर तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का अपडेट (Delhi To Srinagar Vande Bharat Train Update)
- यात्रियों के लिए खुशखबरी की बात यह है कि ट्रेन 19 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद इसका परिचालन शुरू हो जाएगा। लेकिन ध्यान रखें कि ट्रेन दिल्ली से श्रीनगर के लिए नहीं होगी।
- पहले चरण में वंदे भारत ट्रेन कटरा से श्रीनगर के लिए चलेगी। यानी पहले आपको दिल्ली से कटरा के लिए वंदे भारत ट्रेन लेनी होगी, इसके बाद ट्रेन बदलकर कटरा से श्रीनगर के लिए बुक करना होगा। इसका अर्थ है कि आपको दिल्ली से श्रीनगर के लिए सीधी वंदे भारत ट्रेन पहले चरण में नहीं मिलेगी। 19 अप्रैल से केवल कटरा से श्रीनगर के लिए वंदे भारत ट्रेन चली है। इसलिए, दिल्ली से श्रीनगर पहुंचने के लिए आपको 2 बार ट्रेन बदलना होगा।
- दिल्ली से श्रीनगर के लिए ट्रेन दूसरे चरण में शुरू हो सकता है। दूसरी चरण अगस्त या सितंबर में शुरू हो सकता है। इस चरण के शुरू होने के बाद आप नई दिल्ली से श्रीनगर एक ही वंदे भारत ट्रेन से पहुंच जाएंगे। इसमें आपको 2 ट्रेन बदलना नहीं पड़ेगा। ध्यान रखें कि अभी दिल्ली से कटरा के लिए वंदे भारत ट्रेन चलती है। दिल्ली से श्रीनगर के लिए वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत अभी नहीं हुई है। ट्रेन शुरू होने के बाद आपवंदे भारत ट्रेन की टिकट ऑनलाइन बुकभी कर सकते हैं।
19 अप्रैल के बाद लोगों के सामान की होगी जांच (Katra to Srinagar Vande bharat Train Update)
दिल्ली से कटरा पहुंचने के बाद लोग,नई वंदे भारत ट्रेन से श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन से जा पाएंगे। कटरा उतरकर उन्हें दूसरी वंदे भारत ट्रेन लेने के लिए चेंज करना होगा। लेकिन ध्यान रखें कि कटरा से श्रीनगर के लिए वंदे भारत ट्रेन लेने के लिए आपके सामान की चांज होगी। यह सुरक्षा को देखकर किया जाने वाला है। नॉर्दर्न रेलवे के मुताबिक मौसम और सुरक्षा देखने को लेकर यह जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें-वंदे भारत ट्रेन और CC कोच में क्या है अंतर, जानें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों