Delhi to jibhi trip: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए जब भी किसी को समय मिलता है, वो अपनी पसंदीदा जगहों पर परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने के लिए पहुंच जाते हैं।
हसीन जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग हिमाचल की हसीन वादियों में घूमने का प्लान बनाते हैं। हिमाचल की हसीन वादियों में ऐसी कई जगहें मौजूद हैं, जहां गर्मियों में घूमने का एक अलग ही मजा होता है।
घूमने का प्लान बनाते समय यह अक्सर देखा जाता है कि कैसे पहुंचना है? कहां ठहराना है? कहां भोजन करना है और जहां जा रहे हैं वहां घूमने के लिए कौन-कौन सी अच्छी जगहें हैं? आदि तमाम सवाल मन में चलते रहते हैं।
अगर आप भी दिल्ली से 3 दिन जीभी घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं कि कैसे आप जीभी पहुंच सकते हैं और ट्रिप में किन-किन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
दिल्ली से जीभी की हसीन वादियों में पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप हवाई मार्ग, ट्रेन, बस या पर्सनल गाड़ी से भी भीजी की खूबसूरती को निहारने पहुंच सकते हैं।
हवाई मार्ग से- जीभी के सबसे पास में कुल्लू हवाई अड्डा है। इसके लिए आप दिल्ली से कुल्लू हवाई अड्डा पहुंच सकते हैं। हवाई अड्डा पहुंचने के बाद लोकल टैक्सी या कैब लेकर जीभी की हसीन वादियों में पहुंच सकते हैं। कुल्लू हवाई अड्डे से जीभी की दूरी करीब 60 किमी है।
ट्रेन के द्वारा- जीभी के सबसे पास में शिमला रेलवे स्टेशन है। इसके लिए आप बस पकड़कर दिल्ली से कालका पहुंच जाएं। कालका से ट्रेन पकड़कर शिमला पहुंचना होगा। शिमला रेलवे स्टेशन से लोकल टैक्सी या कैब लेकर जीभी पहुंच सकते हैं। शिमला रेलवे स्टेशन से भीजी की दूरी करीब 150 किमी है।
सड़क मार्ग से- दिल्ली में स्थित कश्मीरी गेट से जीभी के लिए नियमित बस चलती है। इसके लिए आप दिल्ली से शिमला के लिए बस पकड़ सकते हैं। शिमला बस स्टैंड से लोकल बस लेकर आसानी से जीभी पहुंच सकते हैं। आपको बता दें कि दिल्ली में मजनू का टीला से भी जीभी के लिए बस चलती है।
इसे भी पढ़ें: Uttarakhand Hidden Places: उत्तराखंड की ये Underrated जगहें किसी हसीन जन्नत से कम नहीं, आप जरूर पहुंचें
जीभी हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन है। यहां अक्सर पर्यटन घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। इसलिए यहां बड़े पैमाने पर कॉटेज, होटल, रिसॉर्ट या विला आसानी से मिल जाते हैं।
जीभी के ठरहने के लिए आप मैडपैकर्स होटल, वाइल्डवुड होम, शाइनिंग स्टार होमस्टे, ट्री हब, जंगल वैली जैसे होटल में बहुत कम पैसे में ठहर सकते हैं। इसके अलावा, आप मंदुक्य विलास, इकोर रिवरसाइड रिसॉर्ट्स, कैवल्य- लक्ज़री रिट्रेट में भी आप रूम बुक करके मौज-मस्ती कर सकते हैं।
जीभी जिस तरह अपनी खूबसूरती के लिए फेमस है, ठीक उसी तरह लजीज और शानदार व्यंजनों के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां आप स्थानीय भोजन से लेकर विदेशी डिश का भी स्वाद चख सकते हैं।
जीभी में आप डिलाइट कैफे, हरिओम कैफे, हिमालयन कैफे और जंगल वैली होटल आदि में आप सिद्दू, कुल्लू धाम, लिंगरी की सब्जी और लिंगरी का अचार आदि स्थानीय भोजन का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आप चाइनीज और मेक्सिकन फूड्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
समुद्र तल से करीब ६ हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित जीभी हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत डेस्टिनेशन है। बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, देवदार के बड़े-बड़े पेड़ और झील-झरनों के बीच में मौजूद जीभी के आसपास एक से एक शानदार और हसीन जगहें मौजूद हैं।
इसे भी पढ़ें: Valley In India: गर्मियों में देश की इन वैली को एक्सप्लोर नहीं किया, तो फिर आपने कुछ नहीं घूमा
जीभी वॉटरफॉल जीभी में स्थित सबसे चर्चित और लोकप्रिय पर्यटन स्थलों से एक है। घने जंगलों के बीच में स्थित यह वॉटरफॉल कई अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करता है। गर्मी के दिनों के इस वॉटरफॉल के नीचे नहाने के लिए कई लोग पहुंचते हैं। मानसून में इस वॉटरफॉल की खूबसूरती चरम पर होती है।
जीभी से करीब 12 किमी की दूरी पर स्थित जालोरी दर्रा एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। इस जगह की खूबसूरती देखने हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं। यह प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है।
जीभी से कुछ ही दूरी पर स्थित चन्नी फोर्ट अपने आप में एक अद्भुत वास्तुकला है। जी हां, चन्नी फोर्ट एक ऐसा फोर्ट है जिसे लकड़ी के इस्तेमाल से बनाया गया है। कहा जाता है कि यह फोर्ट करीब 1500 साल पुराना है और इस फोर्ट के नीचे से भूमिगत सुरंग भी है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-@insta,wiki,himachal
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।