herzindagi
delhi to jagannath temple know the closest railway station and how to reach

दिल्ली से जगन्नाथ मंदिर के सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन कौन सा है? जानें रूट से लेकर सब कुछ

जगन्नाथ रथ यात्रा ओडिशा राज्य के पुरी जिले में हर साल आयोजित होती है। इस यात्रा में भगवान जगन्नाथ के साथ-साथ उनकी बहन सुभद्रा और बड़े भाई बलभद्र को भी साथ रखा जाता है।
Editorial
Updated:- 2025-06-12, 12:56 IST

जगन्नाथ रथ यात्रा 27 जून 2025 से शुरू होगी। 11 जून को स्नान पूर्णिमा मनाई गई थी, जिसमें भगवान का स्नान करवाया जाता है। माना जाता है कि इस महा स्नान के बाद भगवान बीमार हो जाते हैं। जिसके बाद मंदिर के कपाट बंद हो जाते हैं और भगवान का इजाल होता है। इसके बाद 27 जून को यात्रा शुरू होगी। यही कारण है कि जगन्नाथ मंदिर की रथ यात्रा में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं। अगर आप दिल्ली से जगन्नाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली से जगन्नाथ मंदिर का पूरा ट्रैवल गाइड बताएंगे।

जगन्नाथ मंदिर के सबसे निकट रेलवे स्टेशन कौन सा है?

delhi to jagannath temple know the closest railway station and how to reach2

  • ओडिशा के पूरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे हैं या रथ यात्रा में शामिल होना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले पूरी पहुंचना होगा। दिल्ली से आप पूरी तक के लिए सीधी ट्रेन ले सकते हैं। पूरी बड़ा शहर है इसलिए यहां तक के लिए सीधी ट्रेन आपको आसानी से मिल जाएगी। पहले आपको दिल्ली से पूरी के लिए ट्रेन बुक करना है।
  • दिल्ली से पूरी रेलवे स्टेशन के लिए टिकट लें। ट्रेन से सफर करने में आपको लगभग 30 से 35 घंटे का समय लगेगा।
  • अगर आपको पूरी रेलवे स्टेशन के लिए टिकट नहीं मिल रही है, तो आप भुवनेश्वर रेलवे के लिए भी टिकट ले सकते हैं।
  • यह ओडिशा में दर्शन के लिए सबसे फेमस मंदिर में से एक है।

इसे भी पढ़ें- खाटू श्याम जाने से पहले देख लें आस-पास घूमने की ये 4 खूबसूरत जगह, वापस आने का नहीं करेगा मन

पूरी रेलवे स्टेशन से जगन्नाथ मंदिर की दूरी

delhi to jagannath temple know the closest railway station and how to reach2

  • पूरी रेलवे स्टेशन उतरने के बाद जगन्नाथ मंदिर तक पहुंचने में आपको लगभग 10 से 15 मिनट का समय लगेगा। आप ऑटो लेकर यहां से आराम से मंदिर जा सकते हैं या रथ यात्रा में शामिल हो सकते हैं।
  • अगर आप पूरी नहीं भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के लिए टिकट ले रहे हैं, तो आपको मंदिर तक पहुंचने में थोड़ा समय लग सकता है।भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन से मंदिर लगभग 60 किमी की दूरी पर है, जिसे पूरा करने में 1 घंटे का समय लग सकता है।
  • कोशिश करें कि आप समय पर पूरी पहुंच जाएं, ताकि रथ यात्रा में शामिल हो सकें। अगर आप रथ यात्रा शुरू होने से एक दिन पहले पहुंचते हैं, तो आप आराम से होटल लेकर अपना सामान रख सकते हैं और अगले दिन फ्रेश होकर यात्रा कर सकते हैं। जल्दी आकर आप पूरी के आस-पास घूमने के लिए अच्छी जगहें भी आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- जगन्नाथ रथ यात्रा में हर कोई होगा शामिल, IRCTC लेकर आया सस्ता टूर पैकेज..जल्दी से टिकट बुक कर लीजिए

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।