Jagannath Yatra Travel Guide: जगन्नाथ रथ यात्रा की शुरुआत 27 जून 2025 से होने जा रही है। हर साल की तरह इस बार भी हजारों श्रद्धालु इस भव्य यात्रा में शामिल होने की योजना बना रहे हैं। यह पवित्र यात्रा कुल 9 दिनों तक चलेगी और 5 जुलाई को समाप्त होगी। ऐसे में दिल्ली से रथ यात्रा में शामिल होने की सोच रहे लोग बजट में सफर करने के साधन तलाश रहे हैं। उन्हें यह तय करने में परेशानी हो रही है कि बस, ट्रेन या फ्लाइट, इनमें से कौन-सा ऑप्शन ज्यादा किफायती और सुविधाजनक रहेगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली से जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए बजट साधनों की जानकारी विस्तार से देंगे।
दिल्ली से जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होने के लिए आपको पूरी के लिए ट्रेन लेनी होगी। ओडिशा में स्थित पूरी शहर के लिए आपको दिल्ली से सीधी ट्रेन मिल जाएगी। आप दिल्ली से पुरी तक चलने वाली सबसे तेज ट्रेन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में टिकट बुक कर सकते हैं।
इसे भी पढे़ं- जगन्नाथ मंदिर के आसपास 1500 रुपये तक में मिल जाएंगे अच्छे होटल, रथ यात्रा में जाने से पहले बुक करें
दिल्ली से आपको भुवनेश्वर के लिए फ्लाइट लेना होगा। फ्लाइट के लिए प्रति व्यक्ति टिकट प्राइस 6000 रुपये तक है। जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होने के लिए आपको भुवनेश्वर से पूरी के लिए कैब या बस बुक करनी होगी। आपको यह महंगा जरूर पड़ेगा, लेकिन सफर आसान हो जाएगा। आप दिल्ली से ओडिशा फ्लाइट से मात्र 2 घंटे में पहुंच जाएंगे।
इसे भी पढे़ं- दिल्ली से जगन्नाथ मंदिर के सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन कौन सा है? जानें रूट से लेकर सब कुछ
दिल्ली से पूरी के लिए बस सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसके लिए पहले आपको ट्रेन या फ्लाइट ही बुक करना होगा। इसका कारण यह है कि 30 घंटे का सफर आप बस से नहीं कर सकते हैं। इसलिए अगर आप सोच रहे हैं कि यात्रा कैसे की जाए, तो आपके लिए ट्रेन से जाना बेस्ट ऑप्शन है। इसमें भले ही समय ज्यादा लगेगा, लेकिन खर्च कम आने वाला है। यहां आप पूरी के आस-पास की जगहें एक्सप्लोर करना न भूलें।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।