Hotel Near Jagannath Temple Under rs 1500: ओडिशा का पुरी शहर अपनी खूबसूरती के साथ-साथ सबसे अधिक भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए जाना जाता है। इस साल रथ यात्रा की शुरुआत 27 जून को होने वाली है और इसका समापन 5 जुलाई को होगा। यह हिन्दू धर्म की एक पवित्र रथ यात्रा है। भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा देश की एक ऐसी पवित्र और प्रसिद्ध यात्रा है, जिसमें शामिल होने के लिए देश के हर कोने से श्रद्धालु पहुंचते हैं। श्रद्धालु जब पुरी शहर में पहुंचते हैं, तो जगन्नाथ मंदिर के आसपास स्टे करने के लिए सस्ते और अच्छे होटल्स की तलाश करते हैं। अगर आप भी इस साल जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होने जा रही हैं, तो आइए मंदिर के आसपास में स्थित 1500 रुपये के नीचे में होटल और गेस्ट हाउस के बारे में जानते हैं।
अगर आप जगन्नाथ मंदिर के आसपास 700 रुपये से लेकर 1000 रुपये के बीच में कमरे की तलाश कर रही हैं, तो फिर आपको अभी ही चंद्रकांता गेस्ट हाउस रूम बुक कर लेना चाहिए। यह गेस्ट हाउस मंदिर से करीब 10 मिनट पैदल की दूरी पर स्थित है। इस गेस्ट हाउस में आप नॉन एसी से लेकर एसी कमरे भी बुक कर सकती हैं। एसी कमरे का चार्ज 1200 रुपये के आसपास हो सकता है। इस गेस्ट हाउस में खाने-पीने की सुविधा भी मिल जाएंगी।
इसे भी पढ़ें: जगन्नाथ रथ यात्रा में हर कोई होगा शामिल, IRCTC लेकर आया सस्ता टूर पैकेज..जल्दी से टिकट बुक कर लीजिए
जगन्नाथ रथ यात्रा के समय अक्सर मंदिर के आसपास में बहुत भीड़ होती है। ऐसी में अगर आप मंदिर से 3-4 किमी की दूरी पर किसी अच्छे पैलेस में स्टे करना चाहती हैं, तो फिर आपको होटल पार्वती पैलेस पहुंच जाना चाहिए। यह पैलेस मंदिर से महज 3.7 किमी की ड्राइव पर स्थित है। होटल पार्वती पैलेस में डीलक्स नॉन एसी कमरे करीब 800 से 1300 रुपये के बीच में मिल मिल जाते हैं। अगर आप ही बुक करती हैं, तो 800 रुपये के आसपास ही काम बन जाएगा। इस होटल में खाने-पीने की भी सुविधा है।
अगर आप 1000 रुपये से लेकर 1300 रुपये के बीच में अच्छे होटल और होमस्टे सर्च कर रही हैं, तो आपके लिए रिवर सैंड्स होमस्टे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस होमस्टे में एक किंग साइज बेड महज 1400 रुपये के नीचे बुक करती हैं। सैंड्स होमस्टे में खाने-पीने की सुविधा से लेकर फ्री वाई-फाई का लाभ उठा सकती हैं। इसके अलावा, यहां गाड़ी पार्किंग की भी सुविधा है। इस होमस्टे में मौजूद लगेज स्टोरेज में सामान रखकर यात्रा में शामिल होने जा सकती हैं।
जगन्नाथ मंदिर से करीब 15 मिनट की दूरी पर स्थित होटल श्रीदेव ग्रैंड 1500 रुपये के बीचे में एक होटल है, जहां आप आराम से दोस्त, पार्टनर या परिवार के साथ स्टे कर सकती हैं। इस होटल में डीलक्स नॉन एसी से लेकर डीलक्स एसी कमरे 1100 से लेकर 1500 रुपये के बीच में मिल जाएंगे हैं। हालांकि, इसके लिए आपको अभी बुक करना होगा। इस होटल में आप किंग बेड के हिसाब से भी रूम बुक कर सकती हैं। इस होटल में नॉर्थ से लेकर साउथ इंडियन डिशेज भी मिल जाती है।
पता-मंदिर रोड, डोलामंडप साही के पास
इसे भी पढ़ें: दिल्ली से जगन्नाथ मंदिर के सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन कौन सा है? जानें रूट से लेकर सब कुछ
जगन्नाथ मंदिर के आसपास 1500 रुपये के अंदर में अन्य कई गेस्ट हाउस या होमस्टे मिल जाएंगे, जिन्हें आप चेक कर सकती हैं। जैसे-वसुंधरा पैराडाइज, होटल हॉलिडे एक्सप्रेस, होटल आर्य पैलेस और श्री जगन्नाथ आनंद वाटिका। इन होटल्स में भी नॉन एसी से लेकर एसी कमरे करीब 1500 रुपये के बीच में मिल जाते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,cf.bstatic.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।