दिल्ली मेट्रो से ट्रैवल करने वालों के लिए खुशखबरी, गणतंत्र दिवस पर फ्री में कर पाएंगे सफर, जानें पूरा टाइम शेड्यूल

26 जनवरी के दिन दिल्ली मेट्रो के साथ-साथ दिल्ली के 4 बड़े रेलवे स्टेशन के लिए भी कुछ नियम जारी किए गए हैं। अगर आप यहां गणतंत्र दिवस के दिन जानें का प्लान बना रहे हैं, तो आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए।

Delhi Metro Opening Time On th Jan

26 जनवरी के दिन देशभर में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। लेकिन सबसे खास नजारा दिल्ली में नजर आता है, क्योंकि यहां होने वाले परेड को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। यही कारण है कि 26 जनवरी के दिन सड़कों पर भीड़ भी अधिक रहती है।

ऐसे में लोगों को अपनी गाड़ी लेकर निकलने में सोचना पड़ता है, क्योंकि ट्रैफिक भी बहुत ज्यादा होता है। इसलिए इस दिन लोग मेट्रो से ट्रैवल करना ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन अगर आप मेट्रो से 26 जनवरी को ऑफिस या परेड देखने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको टाइमिंग का पूरा ध्यान रखना होगा।

गणतंत्र दिवस पर कैसे फ्री में कर पाएंगे सफर (Is Delhi Metro free on 26 January)

Is Delhi Metro free on  January

दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों को 26 जनवरी के लिए एक बड़ा ऑफर मिला है। क्योंकि इस दिन लोग फ्री में मेट्रो से यात्रा कर पाएंगे। लेकिन फ्री में यात्रा करने का अवसर हर किसी को नहीं मिलेगा। केवल वही लोग फ्री में यात्रा कर पाएंगे, जिनके पास कर्तव्य पथ पर जश्न का हिस्सा बनने के लिए कार्यक्रम का टिकट है।

साथ ही, ये ऑफर केवल दो स्टेशन जो कर्तव्य पथ के पास पड़ता है, उन्हें मिल रहा है। उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय वह दो स्टेशन है, जो कर्तव्य पथ के पास पड़ते हैं। इस गेट से एग्जिट करने वाले लोगों के पास अगर गणतंत्र दिवस कार्यक्रम देखने का टिकट है, तो वह फ्री में यात्रा कर सकते हैं। (गणतंत्र दिवस के लिए बेस्ट हैं उत्तर प्रदेश की ये जगहें)

लेकिन इस दिन आपको मेट्रो में भीड़ भी अधिक देखने को मिलने वाली है। दिल्ली पुलिस की तरफ से भी कर्तव्य पथ पर आने वाले लोगों से अपील की गई है कि वह सड़क की बजाय मेट्रो माध्यम से ट्रैवल करें। इससे ट्रैफिक समस्या में कुछ कमी होगी।

इसे भी पढ़ें- Republic Day Parade: ऑनलाइन या ऑफलाइन किस तरह मिलेगा गणतंत्र दिवस की परेड का टिकट, जानें पूरा प्रोसेस

26 जनवरी को कितने बजे खुल जाएगा मेट्रो का गेट (Delhi Metro Opening Time On 26 January)

Delhi Metro Opening Time On  January

इस दिन सुबह 4 बजे से मेट्रो सेवाएं शुरू हो जाएंगी। लेकिन ध्यान दें कि 4 बजे से 6 बजे तक मेट्रो 30 मिनट के अंतराल में मिलेगी। एक मेट्रो जाने के बाद आपको स्टेशन पर 30 मिनट इंतजार करना होगा। 6 बजे के बाद आपको रोजाना की तरह ही टाइम से मेट्रो मिलने लगेंगी।

इसे भी पढ़ें-Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस पर घूमने के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये 5 शानदार जगहें

26 जनवरी के दिन रेलवे स्टेशन के लिए नए रूल (Railway Station Rules on 26 January)

ध्यान दें कि अगर आप अपनी गाड़ी से ट्रैवल कर रहे हैं, तो आपको रेलवे स्टेशन पर भी पार्किंग का ऑप्शन नहीं मिलने वाला है। दरअसल, सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली के 4 बड़े रेलवे स्टेशन के लिए ऐसा नियम बनाया गया है। इन 4 रेलवे स्टेशन में आनंद विहार, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन का नाम शामिल है। (आजादी से जुड़ी इन ऐतिहासिक जगहों को करें एक्सप्लोर)

यहां 25 जनवरी की रात 8 बजे से ही पार्किंग सुविधा नहीं मिलेगी। यह नियम 26 जनवरी की दोपहर 12 बजे तक लागू रहेंगे। इसके बाद लोग पार्किंग में गाड़ी लगा पाएंगे।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP