दिल्ली का पहला स्काईवॉक आम जनता के लिए खोल दिया गया है और इसकी खासियत जानकर आप एक बार यहां जरूर पैदल चलना चाहेंगी। दिल्ली में ऐसी जगहों की कमी नहीं है जिसे देखने और घूमने के लिए विदेशों से भी लोग आते हैं। दिल्ली भारत की राजधानी होने के साथ ही एक महत्वपूर्ण टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी है। दिल्ली में आपको घूमने के लिए कई ऑप्शन्स मिल जाएंगे। अगर ऐसा कहा जाए तो गलत नहीं होगा कि अब दिल्ली में घूमने की जगहों में अब एक और नाम जुड़ गया है और वो नाम है स्काईवॉक का।
तो चलिए जानते हैं दिल्ली के पहले स्काईवॉक की खासियत।
आईटीओ पर बना नया स्काईवॉक पैदल यात्रियों के लिए एक सौगात बन कर आया है। यह स्काईवॉक दिल्ली के उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जो इस एरिया के आसपास कम करते हैं। यहां के लोगों कि सबसे बड़ी मुसीबत थी कि कैसे सड़क को सुरक्षित तरीके से पार किया जाए। आमतौर पर इस इलाके में हमेशा हेवी ट्रैफिक रहता है लेकिन इस स्काईवॉक के सेवा में आने के बाद रोज कम से कम 30,000 लोगों को सुरक्षित सड़क पार करने में मदद मिलेगी।
आईटीओ स्काईवॉक प्रगती मैदान मेट्रो स्टेशन से शुरू होकर चार जगहों पर एग्जिट होता है। इसका पहला एग्जिट है मथुरा रोड बस स्टैंड जबकी दूसरे एग्जिट की बात करें तो यह मेट्रो लाइन के नीचे से होते हुए लेडी अरविन कॉलेज के पास तिलक ब्रिज मेट्रो स्टेशन पर दिया गया है।
बता दें कि ये स्काईवॉक तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, सिकंदरा रोड और मथुरा रोड को प्रगती मैदान की तरफ से आईटीओ के डब्लू पॉइंट क्रॉसिंग पर कनेक्ट करता है।
इस स्काईवॉक की खास बात है कि यह आम फुट ओवर ब्रिजों से लम्बा और चौड़ा है। इसके साथ ही इस पर आपको फूड स्टॉल, पब्लिक वाईफाई और पैदल यात्रियों के बैठने के लिए भी जगहें मौजूद हैं। तो अगर आप दिल्ली घूमने का प्लान कर रही हैं तो अपनी बकेटलिस्ट में इस स्काईवॉक को जरूर रखें क्योंकि इंजीनियरिंग का यह नायाब नमूना आपको निराश नहीं करेगा।
आईटीओ के पास तिलक मार्ग डब्ल्यू पॉइंट पर बनाया गया स्काईवॉक राहगीरों को एक्सिडेंट्स के खतरे से बचाएगा और साथ ही लोग यहां कुछ वक्त रुक कर अपने मोबाइल या लैपटॉप पर फ्री वाई-फाई की सुविधा का फायदा भी उठा सकेंगे।
फ्री वाई-फाई की सुविधा के लिए आईटीओ स्काईवॉक पर खास इंतजाम किए गए हैं और हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा मुहैया कराने के लिए जगह-जगह वाई-फाई डिवाइस लगाए गए हैं।
इस वीकेंड अगर आप आईटीओ के आसपास से गुजरे तो कुछ समय निकालकर दिल्ली के इस पहले स्काईवॉक को जरूर देखने जाएं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।