herzindagi
image

Delhi Assembly Election Traffic Advisory 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव ट्रैफिक एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले जान लें रूट्स

Delhi Assembly Election Traffic Advisory 2025: दिल्ली में आज यानी 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव शुरू हो चुका। लोग वोट डालने के लिए लाइन में लगे हुए हैं। चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की तरफ से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ लें।
Editorial
Updated:- 2025-02-05, 08:27 IST

Delhi Elections Metro And Bus Route Traffic Advisory: देश की राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी यानी आज  दिल्ली विधानसभा चुनाव है। 5 फरवरी को दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को गिनती है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 वोट सुबह 5 बजे से लेकर शाम 6:30 बजे तक तक डाले जाएंगे। दिल्ली चुनाव को लेकर दिल्ली प्रशासन द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है।

ट्रैफिक एडवाइजरी के तहत दिल्ली के स्कूल से लेकर कॉलेज तक बंद रहने वाले हैं। चुनाव में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए दिल्ली की कई रूट्स भी बंद रहने वाली हैं। घर से निकलने से पहले ये ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ लें।

दिल्ली की ये रूट्स रहेंगी बंद

 

5 फरवरी को होने वाले दिल्ली चुनाव को देखते हुए दिल्ली की कई रूट्स को बंद कर दिया गया है। प्रशासन के द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार 4 फरवरी की सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक और 5 फरवरी को सुबह 5 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक दिल्ली के कंझावला से घेवरा मार्ग पर यातायात को बंद रखा जाएगा।

इसके अलावा, दिल्ली पुलिस ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, रोहतक रोड से लेकर घेवरा मोड़ तक जाने के लिए आउटर रिंग रोड मार्ग का इस्तेमाल करने को कहा गया है। वहीं कंझावला चौक तक जाने के लिए कराला और निजामपुर गांवों से होकर जाने वाली सड़कों का इस्तेमाल करने को कहा गया है।

इसे भी पढ़ें: जानें साल 2025 में कब से खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट

क्या चुनाव के दिन बस और मेट्रो चालू रहेंगी?

 Delhi election Metro Line

अगर आप यह सर्च कर रहे हैं कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दिन बस और मेट्रो चलेगी या नहीं, तो आपको बता दें कि ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार मेट्रो सुबह 4 बजे से भी चलने लगेगी ताकि लोग बढ़-चढ़कर वोट डालें।

इसके अलावा, डीटीटीसी बस सेवाएं भी सुबह 6 बजे से चालू हो जायेंगी। कहा जा रहा है कि मेट्रो नियमित समय से पहले इसलिए शुरू हो रही, क्योंकि बस सेवा 6 बजे शुरू होती है।

इसे भी पढ़ें: फ्लाइट टिकट पर लिख गया है गलत नाम या सरनेम, तो इस तरीके से हो सकता है ठीक

क्या बंद रहेंगे सरकारी ऑफिस और शैक्षणिक संस्था?

Delhi Elections 2025 Traffic Advisory

दिल्ली विधानसभा चुनाव के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन लगभग सभी सरकारी ऑफिस, स्कूल और कॉलेज बंद रहने वाले हैं। इसके अलावा, चुनाव के दिन कुछ बड़े-बड़े बाजार भी बंद रहने वाले हैं।

खबरों के मुताबिक ऑफिस, स्कूल और कॉलेज के अलावा सिनेमा घर और 5 फरवरी को शाम 6 बजे तक शराब की दुकाने भी बंद रहने वाली हैं। हालांकि, कुछ जरूरी सामान, जैसे-दवाई की दुकान, फल और सब्जी की दुकान खुली रहेंगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,X

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।