Best Ashram And Dharamshala In Varanasi: उत्तर प्रदेश में गंगा नदी के तट पर स्थित वाराणसी एक ऐतिहासिक और पौराणिक शहर है। यह हिंदुओं के लिए सबसे खास तीर्थ स्थलों में से एक है। इस पवित्र शहर में हर रोज हजारों लोग मुक्ति और शुद्धिकरण लिए भी आते हैं।
वाराणसी जिसे कई लोग काशी नगरी के नाम से जानते हैं। भारत के सबसे पवित्र शहरों में शामिल वनारासी में गंगा स्नान करने, काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन और गंगा आरती देखने के लिए सबसे अधिक पर्यटक और भक्त पहुंचते हैं।
वाराणसी में जब पर्यटक या भक्त पहुंचते हैं, तो उनकों सबसे बड़ी दिक्कत ठहरने की होती है, क्योंकि इस शहर में अमूमन महंगे ही होटल्स मिलते हैं। इसलिए आर्टिकल में हम आपको वाराणसी में मौजूद कुछ ऐसे आश्रम और धर्मशाला के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां बहुत कम पैसे में स्टे सकते हैं।
वाराणसी में स्थित सबसे पुराना और चर्चित धर्मशाला का जिक्र होता है, तो कई स्थानीय लोग श्री माहेश्वरी धर्मशाला का ही नाम लेते हैं। यहां धर्मशाला वाराणसी में दशाश्वमेध घाट के पास स्थित है। यहां के कमरे से गंगा नदी की खूबसूरती को देखा जा सकता है।
श्री माहेश्वरी धर्मशाला अपनी कई सुविधाओं के लिए जाना जाता है। जैसे- यहां मल्टी-बेड नॉन-एसी रूम्स करीब 200 रुपये के अंदर मिल जाते हैं। इसके अलावा सिंगल नॉन एसी 300 रुपये और सिंगल एसी कमरे करीब 500 रुपये अंदर मिल जाते हैं। यहां आप दो टाइम का खाना करीब 100 रुपये के बीच में खा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: भारत के इन प्रसिद्ध आश्रमों में रहने और खाने की है फ्री व्यवस्था, आप भी पहुंचे
भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर के नाम से मौजूद श्री काशी विश्वनाथ धर्मशाला को मंदिर ट्रस्ट द्वारा चलाया जाता है। मुख्य मंदिर द्वारा संचालित होने की वजह से इस धर्मशाला में कमरे बहुत कम पैसे में मिल जाते हैं।
श्री काशी विश्वनाथ धर्मशाला अपनी कई सुविधाओं के लिए भी जाना जाता है। जैसे- अच्छी साफ-सफाई, एसी-नॉन एसी कमरे, गाड़ी पार्किंग और महिलों के लिए विशेष सुरक्षा का ध्यान रखा जाता है। इस धर्मशाला में सुबह-शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। यहां सिंगल एसी-नॉन एसी रूम और डबल एसी -नॉन कमरे बहुत कम पैसे में मिल जाते हैं।
तुलसी घाट गेस्ट हाउस अपनी सुविधाओं के साथ-साथ शांत वातावरण के लिए खूब जाना जाता है। चार मंजिला यह गेस्ट हाउस एसी और नॉन एसी और मल्टी-बेड रूम्स के लिए जाना जाता है।
तुलसी घाट गेस्ट हाउस में स्टे करने के साथ-साथ यहां भोजन भी मिलता है, जिसका चार्ज अलग से लगता है। इस गेस्ट हाउस में नॉन एसी कमरे 300 रुपये और एसी कमरे 500 रुपये के बीच में मिल जाते हैं। इस गेस्ट हाउस में एक गार्डन भी है, जहां आप सुबह-शाम एक्सरसाइज या टहल सकते हैं। यहां गाड़ी पार्किंग की भी सुविधा मिलती है।
वाराणसी में केदार घाट के पास स्थित श्री राम तारक आंध्र आश्रम एक पुराना और धार्मिक आश्रम माना जाता है। वाराणसी में घूमने आने वाले के लिए यह आश्रम किफायती भी माना जाता है।
श्री राम तारक आंध्र आश्रम में एसी और नॉन एसी, दोनों टाइप के कमरे आराम से मिल जाते हैं। इस आश्रम में सिंगल और डबल बेड के साथ ट्रिपल बेड भी आसानी से मिल जाते हैं, जहां 4-5 लोग स्टे कर सकते हैं। तारक आंध्र आश्रम में खाने की भी व्यवस्था है, जहां 100 रुपये के अंदर पेट बहकर खाना खा सकते हैं। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं।
इसे भी पढ़ें: ऋषिकेश के इन आश्रमों में फ्री में ठहरकर आप भी घूम सकते हैं अच्छे से, जानें
वाराणसी में ऐसे अन्य कई गेस्ट हाउस और धर्मशाला मौजूद हैं, जहां आप बहुत कम पैसे में स्टे कर सकते हैं। जैसे-मातृधाम आश्रम, जैन धर्मशाला एवं भोजनालय, संतमत अनुयायी आश्रम और श्री कृष्ण धर्मशाला ट्रस्ट में भी स्टे कर सकते हैं
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
[email protected],hotelImages
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।