चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने जा रहे हैं, तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

चारधाम यात्रा भारत के सबसे पवित्र तीर्थों में से एक मानी जाती है। हर साल लोग इस यात्रा के शुरू होने का इंतजार करते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि चार धाम के कपाट पूरे साल खुले नहीं रहते।
char dham official website online registration step by step guide

चार धाम यात्रा का प्लान बना रहे लोगों को पहले रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होता है। कई लोग ऐसे हैं, जो बिना रजिस्ट्रेशन के ही यात्रा के लिए निकल पड़ते हैं, लेकिन आधे रास्ते में उन्हें रोक दिया जाता है। अगर आप सोच रहे हैं कि रजिस्ट्रेशन की जरूरत क्यों है, तो बता दें कि यह सुरक्षा को देखकर किया जाता है। रजिस्ट्रेशन करने से सरकार के पास हर यात्री की डिटेल्स हो जाती है, जिससे किसी भी तरह की घटना या किसी की सहायता की जरूरत पड़ने पर रजिस्ट्रेशन की मदद से पहचानना आसान हो जाता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के जरूरी टिप्स बताएंगे। अगर आप चारधाम यात्रा के लिए जा रहे हैं, तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें।

चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय ध्यान रखें (Char Dham Online Registration)

char dham official website online registration step by step guides

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको चारधाम की आधिकारिक वेबसाइट uttarakhandtourism.gov.in पर जाना है।
  • वेबसाइट खुलने के बाद आपको ऊपर ही चारधाम रजिस्ट्रेशन करने का ऑप्शन मिल जाएगा।
  • यहां आपको भारतीय और विदेशी नागरिक के रजिस्ट्रेशन के लिए दो अलग ऑप्शन मिल जाएंगे।
  • भारतीय यात्री का ऑप्शन क्लिक करने के बाद आप सबसे पहले अपना नाम डालें और मोबाइल नंबर एड करें।
  • ध्यान रखें कि आधार कार्ड में जो नाम है, वही आप रजिस्ट्रेशन के दौरान भी डालें।
  • इसके बाद आप कहां से आ रहे हैं और पिन कोड क्या है, इसकी डिटेल्स भी डालनी होगी।
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद पासवर्ड बनाएं।
  • पासवर्ड बनने के बाद साइन अप करें। इससे पहले आपका रजिस्ट्रेशन के लिए अकाउंट बनेगा।
  • अकाउंट बनने के बाद मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर साइन इन करें।
  • यहां से आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
  • इसलिए अगर आप यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो घर बैठे रजिस्ट्रेशन करवा लें।

चार धाम यात्रा की शुरुआत कब से हो रही है?

char dham official website online registration step by step guideaaa

चार धाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल से हो रही है। गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 30 अप्रैल से ही खुल जाएंगे। लेकिन केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट बाद में खुलेंगे। केदारनाथ के कपाट 2 मई और बद्रीनाथ के कपाट 4 मई को खुलने वाले हैं। इसलिए अगर आप यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो तारीखों का ध्यान रखें।

इसे भी पढ़ें:Kedarnath Helicopter Booking 2025: केदारनाथ यात्रा के लिए IRCTC के जरिए बुक करें हेलीकॉप्टर सर्विस, प्रोसेस और टिकट प्राइज जानें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP