लखनऊ से बना रहे हैं हनीमून पर जाने का प्लान, तो इन पैकेज के बारे में जान लें

हनीमून पर घूमने के लिए अब आपको ट्रिप प्लान की चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि भारतीय रेल ने आपके लिए खास इंतजाम किया है।

 
honeymoon packages to lucknow

भारतीय रेल लखनऊ के कपल्स के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है। इन पैकेज के जरिए आप हनीमून ट्रिप प्लान कर सकते हैं। इस पैकेज की सबसे खास बात यह है कि आपको अपने ट्रिप के लिए किसी तरह की तैयारी नहीं करनी पड़ेगी। आपको केवल पैकेज बुक करना है, इसके बाद आपके रहने के लिए होटल, घूमने के लिए गाड़ी और खाने-पीने की व्यवस्था भारतीय रेल करता है।

इतना ही नहीं पैकेज में ट्रैवल टिकट का खर्चा भी शामिल है। अक्सर कपल्स हनीमून के लिए ऐसे पैकेज की तलाश करते हैं। क्योंकि उन्हें अपनी सेफ्टी के साथ-साथ अच्छी सुविधाएं भी चाहिए होती है।

जम्मू और कश्मीर टूर पैकेज (Jammu and Kashmir)

Jammu and Kashmir

कपल्स की हनीमून ट्रिप प्लान की लिस्ट में जम्मू और कश्मीर का नाम जरूर होती है। क्योंकि यहां का हसीन नजारा आपके रिश्ते में और भी प्यार भर देगा। पार्टनर के साथ सुकून के पल बिताने के लिए ये सबसे अच्छी जगह है। यह एक रोमांटिक डेस्टिनेशन के नाम से जाना जाता है।

  • भारतीय रेल के इस पैकेज की शुरुआत 29 मार्च से हो रही है।
  • 29 मार्च के बाद आप 29.03.2024, 14.04.2024, 18.04.2024 और 24.04.2024 पर ट्रैवल प्लान कर सकते हैं।
  • यह टूर पैकेज फ्लाइट के जरिए पूरा होगा। आप लखनऊ एयरपोर्ट से सुबह 7:15 पर फ्लाइट ले पाएंगे।
Jammu Kashmir
  • हनीमून के लिए अक्सर एक हफ्ते का ट्रिप प्लान करना चाहते हैं। बता दें कि भारतीय रेल के इस पैकेज में भी आप 5 रात और 6 दिनों जम्मू- कश्मीर की खूबसूरत वादियों में घूम पाएंगे।
  • पैकेज में आपको गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और श्रीनगर घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज फीस- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 48300 रुपये देने होंगे।
  • 6 दिनों के इस टूर पैकेज में आपको मात्र 48300 रुपये में होटल, फ्लाइट टिकट, घूमने के लिए कैब और खाने-पीने की सुविधा मिलेगी।
  • पैकज टिकट बुक आप IRCTC की अधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं।

शिमला टूर पैकेज

 days honeymoon packages

  • हनीमून कपल्स के लिस्ट में शिमला का नाम भी जरूर होती है। लेकिन भारतीय रेल के इस एक पैकेज में आप चंडीगढ़, कुफरी और शिमला तीन जगह घूम पाएंगे।
  • पैकेज की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। इसके बाद आप हर शुक्रवार लखनऊ से ट्रेन ले पाएंगे।
  • यह पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है। (मेरी सहेली योजना, जिसमें महिलाओं को मिलती हैं कई सुविधाएं)
  • इस पैकेज की सबसे खास बात यह है कि 6 दिनों का यह टूर प्लान बहुत सस्ता है।
  • दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 21340 रुपये देने होंगे।
  • इसमें होटल और घूमने का खर्चा और ट्रेन की टिकट का खर्चा शामिल है।

मनाली टूर पैकेज

manali travel

  • इस पैकेज में आपको चंडीगढ़, शिमला और मनाली की फेमस जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज बुकिंग आप 17.05.2024 और 14.06.2024 के लिए कर सकते हैं।
  • यह पैकेज 7 रात और 8 दिनों का है। (नहीं मिल रहा है टिकट तो ये टिप्स आएंगे काम)
  • फ्लाइट के जरिए इस पैकेज में ट्रैवल करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज फीस- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 45000 रुपये हैं।
  • 8 दिनों के इस पैकेज में आप मात्र 45000 में 3 जगहों पर घूम पाएंगे। पैकेज में होटल, फ्लाइट की आने-जाने की टिकट और घूमने का खर्चा शामिल है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP