भारतीय रेल के इस पैकेज के जरिए पूरा होगा क्रूज पर बैठने का सपना, आप भी करें बुक

अगर आपने आज से पहले कभी क्रूज पर ट्रैवल नहीं किया है, तो ये मौका आपको गंवाना नहीं चाहिए। 

 
cruise tour packages price

भारतीय रेल द्वारा ऐसे कई पैकेज लाए जाते हैं, जिनसे ट्रैवल करना आसान होता है। अगर आप कोई ऐसा ट्रिप प्लान करना चाहते हैं, जिसमें आपको किसी तरह की कोई चिंता नहीं करनी है, तो आप इन पैकेज से घूमने का प्लान कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें आपके रहने, खाने और घूमने की जिम्मेदारी भारतीय रेल लेता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय रेल द्वारा लाए गए क्रूज पैकेज के बारे में बताएं।

पांडु बंदरगाह क्रूज पैकेज

Luxurious Cruise Vacation

  • इस पैकेज की शुरुआत होली से एक दिन पहले 24 मार्च से हो रही है।
  • इसमें क्रूज पर आपको 2 रात और 3 दिन रहने का मौका मिलेगा।
  • इस पैकेज की शुरुआत असम के पांडु बंदरगाह (Pandu Port) से हो रही है।
  • इससे आप गुवाहाटी और सिलघाट घूम पाएंगे।(मात्र 10 हजार में घूम आए Pelling)
  • क्रूज में अलग-अलग केबिन के हिसाब से आपको पैकेज फीस देना होगा।
  • अगर आप क्रूज के सुपीरियर केबिन में सफर करना चाहते हैं, तो प्रति व्यक्ति 52,920 रुपये देने होंगे। लेकिन ध्यान रखें कि इसमें आपको बालकनी नहीं मिलेगी।
  • डीलक्स केबिन में रहने के लिए प्रति व्यक्ति 66,150 रुपये देने होंगे। इसमें आपको बालकनी और खिड़की मिलेगी।

महाबाहु डाउनस्ट्रीम क्रूज पैकेज

cruise trip price in india

  • इस पैकेज की शुरुआत 5 अप्रैल से हो रही है।
  • पैकेज में आपको गुवाहाटी और सिलघाट घुमाया जाएगा। (भारतीय रेलवे के ये पैकेज हैं सबसे सस्ते)
  • सभी केबिन डीलक्स और लक्जरी हैं, उनमें आप एक्स्ट्रा गद्दा भी रख सकते हैं।
  • अगर आप बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो सभी बच्चों को अपना स्कूल आईडी और आधार कार्ड/पासपोर्ट लाना होगा।
  • 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे अपने माता-पिता के साथ केबिन शेयर कर सकते हैं।
  • 5 से 12 वर्ष के बीच के बच्चों को 4500 रुपये + जीएसटी देना होगा।
  • 12 वर्ष से ऊपर के बच्चे को 10500 रुपये + जीएसटी देना होगा। साथ ही, रात के लिए अलग चार्ज भी देना होगा।
  • पैकेज फीस- अगर आप अकेले यात्रा कर रहे हैं, तो आपको सुपीरियर केबिन में सफर करने पर 52,920 रुपये देने होंगे।
  • डीलक्स केबिन के लिए आपको प्रति व्यक्ति 66,150 रुपये देने होंगे।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP