herzindagi
thailand irctc tour package

IRCTC लेकर आया है Thailand का मजेदार सस्ता टूर पैकेज, जाने ट्रैवल का किराया और पूरी डिटेल्स

भारतीय रेलवे की तरफ से लाए गए इस पैकेज में यात्रियों को बस टिकट बुक करना है, क्योंकि इसके आगे की पूरी जिम्मेदारी IRCTC की तरफ से की जाती है। पैकेज में ही आपको गाइड भी उपलब्ध कराया जाएगा।
Editorial
Updated:- 2023-10-12, 18:09 IST

ट्रैवल करना तो हर किसी को पसंद होता है, लेकिन ट्रैवल के लिए सबसे बड़ी समस्या होती है उसे प्लान करना। अक्सर कई लोग ट्रैवल का प्लान नहीं बना पाते, इसलिए घूमने का प्लान ही कैंसिल कर देते हैं।

यह तो आप भी जानते हैं कि अगर कहीं घूमने जाना है, तो पहले इसकी तैयारी करनी होगी। जैसे कहां जाना है, कितने दिन के लिए जाना है, कितने रुपये लगेंगे, कहां रात गुजारेंगे, घूमने के लिए बेस्ट जगह कैसे हैं और वहां ट्रैवल बस के जरिए करेंगे या कैब के जरिए।

इसी तरह के कारणों को सोचकर ट्रैवल करना काफी मुश्किल हो जाता है। अगर यह ट्रैवल प्लान विदेश के लिए है, फिर तो यह और ज्यादा मुश्किल होता है। क्योंकि विदेश के बारे में आप कुछ नहीं जानते।

अगर आप भी विदेश जाना चाहते हैं और इस परेशानी से जूझ रहे हैं, तो आज हम आपको भारतीय रेलवे द्वारा लाए गए ट्रैवल प्लान के बारे में बताएंगे, इस पैकेज के जरिए आप थाईलैंड की यात्रा कर पाएंगे। 

कब और कहां से मिलेगी फ्लाइट?

thailand tour

थाईलैंड टूर पैकेज मुंबई से शुरू होगा, यह 4 रात 5 दिन का टूर है। इस पैकेज की शुरूआत  28 अक्टूबर से हो रही है। फ्लाइट के जरिए पहले आपको  मुंबई से बैंकॉक ले जाया जाएगा, फिर बैंकॉक से पटाया शहर तक जाने का मौका मिलेगा। 

ट्रैवल के दौरान आपके 3 स्टार होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई है।  इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है, आप आईआरसीटीसी का अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- IRCTC से Tour Package कैसे बुक करें? जानें आसान तरीका

 

 


कहां घुमाया जाएगा?

packages for thailand

पटाया में आपको कोरल आइलैंड (Coral Island) और अल्काजार शो देखने का मौका मिलेगा। इसके अलावा आपको बैंकॉक में कई जगह जैसे मंदिर आदि जगह पर भी घुमाया जाएगा। 

शहर में हर जगह घूमने के लिए AC बस और इंग्लिश स्पीकिंग टूर गाइड दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Apply For Passport: 7 दिन के अंदर घर पहुंच जाएगा पासपोर्ट, इस स्मार्ट तरीके से करें अप्लाई

 

ट्रैवल फीस

  • अकेले टूर प्लान करने वाला यात्रियों के लिए हैं ट्रैवल फीस 67,300 रुपये है।
  • दो लोगों के लिए 58,900 रुपये प्रति व्यक्ति चुकाने होंगे।
  • यदि कोई बच्चा साथ है, तो लागत अलग से ली जाएगी।
  • अधिक जानकारी आपको टिकट बुक करते समय आईआरसीटीसी की वेबसाइट मिल जाएगा।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। 

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। 

Image Credit- Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।