Holi पर जयपुर से घूमने के लिए यह टूर पैकेज है बेस्ट, नहीं होगा ज्यादा खर्चा

पर्यटक स्थलों पर होली को लेकर खास आयोजन किए जाते हैं। इसलिए, अगर आप अपने शहर में होली का पर्व जश्न के साथ नहीं मना पा रहे हैं, तो ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
best budget irctc tour package from jaipur holi 2025

होली का त्योहार सिर्फ रंगों और मस्ती का त्योहार नहीं है, बल्कि यह घूमने के लिए भी एक बेहतरीन मौका होता है। इस खास त्योहार में लोग कहीं न कहीं लंबे ट्रिप पर जा सकते हैं, क्योंकि ऑफिस से छुट्टी मिलना आसान हो जाता है। जयपुर जैसे शहर में रहने वाले लोग इस मौके पर नई जगहों को एक्सप्लोर करने का प्लान बनाते हैं। होली के दौरान कई राज्यों में खास उत्सव होते हैं, जो इसे घूमने के लिए और भी खास बनाता है। आज के इस आर्टिकल में आपको जयपुर से एक ऐसा टूर पैकेज बताएंगे, जिससे आपको घूमना अच्छा लगेगा।

राजस्थान की इन जगहों पर बनाएं होली का पर्व

best budget irctc tour package from jaipur holi 2025

(Image credit- irctc official website)

  • इस पैकेज में आपको बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर और जोधपुर घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज की शुरुआत हर दिन हो रही है, यानी आप किसी भी दिन टिकट बुक कर सकते हैं।
  • यह 5 रात और 6 दिनों का टूर पैकेज है।
  • पैकेज में आपको कैब से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज का नाम JAIPUR-JODHPUR-JAISALMER-BIKANER-JAIPUR है। वेबसाइट पर नाम सर्च करके भी आप इसके बारे में पढ़ सकते हैं।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

पैकेज फीस

  • पैकेज फीस - अगर आप अकेले घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस पैकेज के लिए आपको 25240 रुपये देने होंगे।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 17500 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 17085 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 14130 रुपये है।

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

पैकेज में नहीं मिलेंगी ये सुविधाएं

best buSdget irctc tour package from jaipur holi 2025

  • किसी भी तरह का ट्रेन/हवाई किराए का खर्च।
  • होटल में किसी भी तरह सुविधा लेने पर अलग से खर्च।
  • किसी भी लोकेशन पर वीडियो कैमरा शुल्क लगता है, तो पैसे देने होंगे अलग से।
  • लंच और डिनर की सुविधा नहीं मिलेगी।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP