Cheap Ashrams And Dharamshalas Around Jagannath Temple: सनातन काल से जगन्नाथ मंदिर हिन्दू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस विश्व प्रसिद्ध और पवित्र में दर्शन करने के लिए हर साल करोड़ों देशी और विदेशी सैलानी पहुंचते हैं।
हिन्दू धर्म में जगन्नाथ यात्रा भी बेहद खास मानी जाती है। इस यात्रा में शामिल होने के लिए देश के हर कोने से भक्त पहुंचते हैं। इस साल जगन्नाथ रथ यात्रा 27 जून से शुरू है।
ऐसे में अगर आप भी जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होने वाले हैं और मंदिर के आसपास ठहरने के लिए सस्ते आश्रम और धर्मशाला की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको मंदिर के आसपास मौजूद कुछ सस्ते आश्रम और धर्मशाला बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
पुरी बस स्टैंड से लगभग 1.7 किमी की दूरी पर मौजूद बगरिया धर्मशाला एक प्राचीन और फेमस धर्मशाला है। इस धर्मशाला से जगन्नाथ मंदिर भी अधिक दूरी पर नहीं है।
इस धर्मशाला के बारे में कहा जाता है कि यहां एक साथ लगभग हजार लोग आसानी से ठहर सकते हैं। यहां एक बहुत बड़ा हॉल भी मौजूद है जहां प्रवचन होते रहता है। इस धर्मशाला में रसोई की भी सुविधा मौजूद है। यहां गाड़ी पार्किंग की भी सुविधा है। आपको बता दें कि 200-400 रुपये के बीच में रूम को बुक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: अद्भुत है भारत का ये मंदिर, कुछ इस तरह हुआ था निर्माण
श्री पुरुषोत्तम वाटिका धर्मशाला एक चर्चित धर्मशाला है। मंदिर से कुछ ही दूरी पर मौजूद यह धर्मशाला कई बेहतरीन सुविधाओं के लिए भी जाना जाता है। यहां आप 500 रुपये के अंदर में रूम बुक कर सकते हैं।
इस धर्मशाला में ठहरने के साथ-साथ लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आप पूरी, जलेबी, पराठा और ओडिशा की फेमस रेसिपीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं। (केदारनाथ में मौजूद सस्ते गेस्ट हाउस)
पुरी में ठहरने के लिए श्री श्री मां आनंदमई आश्रम काफी फेमस और चर्चित आश्रम माना जाता है। भक्त अच्छे से आराम कर सकें, इसके लिए इस आश्रम में एसी और नॉन-एसी कमरे भी मौजूद हैं।
इस आश्रम में खाने की भी सुविधा मौजूद है। यहां आप स्थानीय भोजन से लेकर अन्य राज्यों का व्यंजन भी ट्राई कर सकते हैं। यहां आप एसी कमरे लगभग 800 रुपये और नॉन-एसी कमरे लगभग 400 रुपये के आसपास बुक कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह मंदिर से लगभग 1.6 किमी की दूरी पर मौजूद है। (स्टेशन पर मौजूद रूम को 30-40 रुपये करें बुक)
इसे भी पढ़ें: ये हैं देवी के प्रसिद्ध मंदिर, दर्शन के लिए दूर-दूर से आते हैं लोग
पुरी रेलवे स्टेशन से लगभग 3 किमी की दूरी पर मौजूद श्री मंदिर गेस्ट हाउस कई तरह की सुविधाओं के लिए जाना जाता है। श्री मंदिर गेस्ट हाउस में एसी और नॉन एसी कमरे के साथ-साथ लॉकर की सुविधा, रूम में बालकनी और अटैच बाथरूम जैसी कई सुविधाएं मौजूद हैं।
श्री मंदिर गेस्ट हाउस से गोल्डन बीच और बेदी हनुमान मंदिर भी काफी पास में मौजूद है। यहां आप 400-600 रुपये के बीच में रूम बुक कर सकते हैं। आपको बता दें कि यहां से जगन्नाथ मंदिर सिर्फ 0.2 किमी की दूरी पर मौजूद है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।