इन रेलवे स्टेशन पर मौजूद हैं महंगे होटल जैसे रूम, सिर्फ 30-40 रुपये में कर सकते हैं बुक

IRCTC Retiring Room: भारत के कई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए महंगे होटल जैसे रूम मौजूद होते हैं। इन रूम को बुक करके आप घंटे तक स्टेशन पर आराम कर सकते हैं।

retiring rooms in major indian railway stations

Retiring Rooms In Railway Stations: ट्रेन एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा एक से दूसरे शहर और एक राज्य से दूसरे राज्य में जाना बहुत आसान होता है। ट्रेन से सफर करना सस्ता और सुरक्षित भी माना जाता है।

भारतीय रेलवे स्टेशन अपनी सुविधाओं के लिए सिर्फ एक स्थान पर नहीं, बल्कि पूरे भारत में फेमस है। इसलिए रेलवे को देश का लाइफ लाइन भी माना जाता है।

ट्रेन से सफर करना आरामदायक तो होता है, लेकिन यह अक्सर देखा जाता है कि कई बार ट्रेन 3-4 घंटे या इससे भी अधिक देरी से चलती हैं। ऐसे में यात्री को रेलवे स्टेशन पर घंटों ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है।

अगर ट्रेन देरी से चल रही हो तो इसके लिए लगभग हर स्टेशन पर यात्री के विश्राम के लिए रेलवे रिटायरिंग रूम भी होता है, जहां यात्री आसानी से घंटों आराम कर सकता है।

इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि रेलवे रिटायरिंग रूम क्या है और कैसे स्टेशन पर आराम करने के लिए इसे बुक कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

रेलवे रिटायरिंग रूम क्या है?

irctc retiring room booking

सबसे पहले यह जान लेते हैं कि यह रिटायरिंग रूम क्या होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिटायरिंग रूम एक तरह का विश्राम कक्ष होता है। दरअसल, जब ट्रेन अपने समय अनुसार 3-4 घंटे देरी से चलती है तो यात्री इस रूम को बुक करके आसानी से सो सकते हैं या रूम में बैठकर ट्रेन का इंतजार कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि किसी-किसी रेलवे स्टेशन पर रिटायरिंग रूम नॉन एसी और एसी भी बने होते हैं और इन रूम में महंगे होटल जैसी सुविधाएं मौजूद होती हैं।

इसे भी पढ़ें:अगर ट्रेन टिकट पर लिखा है H1, H2 या A1 तो जानें किस बोगी में होगी सीट

रेलवे रिटायरिंग रूम बुक करने का तरीका

आपको बता दें कि रेलवे रिटायरिंग रूम IRCTC द्वारा संचालित किया जाता है। इस रूम को बुक करने के लिए आपके पास वैध पीएनआर नंबर होना चाहिए। अगर आपके पास वैध पीएनआर नंबर है तो आप IRCTC ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं।(रेलवे के पांच मददगार नियम)

आपको बता दें कि सिर्फ ऑनलाइन ही नहीं, बल्कि टिकट काउंटर पर भी जाकर आप रिटायरिंग रूम को बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना टिकट दिखाना होगा। आपको बता दें कि इसे कैंसिल भी कर सकते हैं।

कितने समय और रिटायरिंग रूम बुक करने का चार्ज

यह जान लेना बहुत जरूरी है कि रिटायरिंग रूम कितने समय के लिए और कितने पैसे में बुक कर सकते हैं। रिटायरिंग रूम को कम से कम 1 घंटे के लिए बुक कर सकते हैं। कई रेलवे स्टेशन पर रिटायरिंग रूम को 48 घंटों के लिए भी बुक कर सकते हैं।

रेलवे रिटायरिंग रूम आप 3 घंटे के लिए बुक करते हैं तो लगभग 30-40 रुपये में नॉन एसी रूम बुक कर सकते हैं। एसी रूम कीमत कीमत अधिक हो सकती है। इसके अलावा अगर आप 48 घंटे के लिए बुक करते हैं तो आपको अधिक चार्ज देना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें:दिन के मुकाबले रात को क्यों तेज चलती है ट्रेन, आप भी जानें

इन रेलवे स्टेशन्स पर मौजूद हैं रिटायरिंग रूम्स

what is retiring rooms

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे रिटायरिंग रूम्स भारत के कई मुख्य रेलवे स्टेशन पर मौजूद हैं। जैसे- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, भोपाल, पटना, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और छत्तीसगढ़ आदि लाखों बड़े स्टेशन पर रिटायरिंग रूम होते हैं।(भारतीय रेलवे से जुड़े 10 रोचक प्रश्‍न)

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे लाइक शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@twitter)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP