घूमने से मानसिक तनाव कम होता है। लेकिन परिवार के साथ घूमने जाते हैं, तो यह आपको एक साथ होने और सुकून का अहसास करवाता है। इससे परिवार के बीच रिश्ते अच्छे और मजबूत होते हैं। अगर आप अभी तक इस पूरे साल में कहीं घूमने नहीं गए हैं, तो आपको अक्टूबर में घूमने का प्लान जरूर मनाना चाहिए। यह महीना घूमने के लिए अच्छा होता है, क्योंकि इसमें न तो अधिक गर्मी होती है और न ही अधिक सर्दी। अगर आप परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो टूर पैकेज से यात्रा का प्लान बनाएं। बेंगलुरु वालों के लिए भारतीय रेल विभाग कुछ खास टूर पैकेज लेकर आया है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। आप अपने बजट और छुट्टी के हिसाब से टूर पैकेज बुक कर सकते हैं।
गोवा टूर पैकेज
- इस पैकेज की शुरुआत 11 अक्टूबर से हो रही है। इसके बाद आप हर शुक्रवार टिकट बुक कर पाएंगे।
- पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं को देखने के बाद ही टिकट बुक करें।
- पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है।
- पैकेज में ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
- पैकेज में 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 18,740 रुपये है।
- 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 14,500 रुपये है।
- बच्चों के लिए पैकेज फीस 9,520 रुपये है।
- भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।
कुक्के सुब्रमण्यम टूर पैकेज
- इस पैकेज की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है। इसके बाद आप हर शनिवार टिकट बुक कर पाएंगे।
- आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।
- पैकेज 2 रात और 3 दिनों का है।
- पैकेज में ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
- पैकेज में 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 11100 रुपये है।
- 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 9080 रुपये है।
- बच्चों के लिए पैकेज फीस 7230 रुपये है।
कन्याकुमारी और रामेश्वरम टूर पैकेज
- इस पैकेज की शुरुआत 10 अक्टूबर से हो रही है। इसके बाद आप हर गुरुवार टिकट बुक कर पाएंगे।
- पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं को देखने के बाद ही टिकट बुक करें।
- पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है।
- पैकेज में ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
- पैकेज में 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 13340 रुपये है।
- 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 10130 रुपये है।
- बच्चों के लिए पैकेज फीस 7430 रुपये है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों