herzindagi
badrinath dhyan gufa opening soon know location price and all details

बद्रीनाथ की ध्यान गुफाओं में रात गुजार सकेंगे श्रद्धालु, जानें लोकेशन से लेकर सब कुछ

Meditation Caves Near Badrinath: ध्यान गुफाओं को फिर से यात्रियों के लिए खोलने के लिए काम चल रहा है। बर्फबारी की वजह से इन गुफाओं को काफी नुकसान पहुंचा था, जिसके बाद यात्री यहां नहीं रुक पाते थे।
Editorial
Updated:- 2025-06-24, 15:42 IST

Meditation Caves Opening Soon: बद्रीनाथ यात्रा पर निकलने वाले यात्रियों को अब रात गुजारने के लिए ध्यान गुफा में रहने का मौका मिल सकता है।यहां भक्तों के लिए ध्यान गुफाओं में सुविधाओं को लेकर काम हो रहा है। इन गुफाओं में ठहरने वाले यात्रियों को जरूरी सुविधाएं मिलें, इसके लिए काम चल रहा है। बद्रीनाथ धाम चारों धामों में से एक प्रमुख तीर्थ है। अगर आप भी यहां दर्शन का प्लान बना रही हैं, तो इन ध्यान गुफाओं के बारे में जानकारी जरूर ले लें, क्योंकि यह आपकी यात्रा को आरामदायक बना सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको इन गुफाओं की लोकेशन और मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

बद्रीनाथ के पास कहां स्थित है ध्यान गुफाएं? (Meditation Caves Location)

ध्यान गुफाएं अभी यात्रियों के लिए खोली नहीं गई हैं। इसमें सभी सुविधाएं पूरी होने के बाद इसे भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा। ध्यान गुफाएं संख्या में केवल चार ही हैं। यह नीलकंठ पर्वत के पास स्थित है। बद्रीनाथ मंदिर से इस गुफा की दूरी लगभग 500 मीटर है। आप पैदल भी यहां तक का सफर कर सकती हैं। ऋषि गंगा फॉल से यहां पहुंचना आसान है। बद्रीनाथ मंदिर के पास रात में ध्यान के लिए आप जा सकती हैं।

ध्यान गुफाओं में क्या मिलेगी सुविधा? (Meditation Caves Facility)

badrinath dhyan gufa opening soon know location price and all details

इन गुफाओं में भक्तों के लिए गद्दे, कंबल, बिजली, पानी गर्म करने के लिए कैटल और पानी की सुविधा दी जाएगी। इस गुफा सीमेंट और पत्थरों से बनाया गया है, ताकि अंदर रहने वाले भक्तों को सर्दी कम लगे। पिछले साथ भी लगभग 41 के करीब भक्त यहां दर्शन के लिए पहुंचे थे।

इसे भी पढे़ं- चार धाम यात्रा पर कैसे जाएं, रूट मैप से लेकर रजिस्ट्रेशन तक सभी जानकारी विस्तार से पढ़ें यहां

क्या ध्यान गुफाओं में होटल जैसी मिलती है सुविधा?

badrinath dhyan gufa opening soon know location price and all detailsss

यात्री ध्यान रखें कि यह ध्यान गुफाएं होटल जैसी सुविधा नहीं देता। इन गुफाओं को भक्तों के ध्यान के लिए बनाया गया है। जहां भक्त भोलेबाबा की आराधना करते हैं। सुविधाएं कम होने की वजह से पहले यहां दिन में रहने की अनुमति थी। लेकिन अब इसमें बदलाव किया जा रहा है ताकि यात्री यहां रात में ध्यान कर सकें। इस सालचार धाम यात्रा की शुरुआत30 अप्रैल से हो गई थी। 

यहां रात गुजारने पर भक्तों से कोई पैसे नहीं लिए जाते। फिलहाल यह सभी के लिए फ्री है।

इसे भी पढ़ें-चार धाम की यात्रा पर जाने वाले लोगों को जरूर पता होनी चाहिए ये 5 बातें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, jagran

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।