herzindagi
flight essentials

Air Travel Tips: हवाई-जहाज में यात्रा से पहले जरूर ध्यान रखें ये 5 बातें, सफर होगा आरामदायक

Travelling Tips: यदि आप भी अपनी हवाई यात्रा और सरल और सुगम बनाना चाहती है, तो आज हम आपको कुछ जरूरी बातें बताने जा रहे हैं। जिसको आप फॉलो करके अपनी यात्रा आसान बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-17, 14:17 IST

घर से बाहर निकलकर यदि आप ट्रेन, बस, टैक्सी या हवाई जहाज से यात्रा करने जा रहे हैं, तो हमें उससे पहले काफी तैयारियां करनी पड़ती हैं। अन्यथा हम यात्रा के दौरान काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं। ऐसे में हर चीज को करने से पहले प्लानिंग करना बेहद जरूरी होता है। खासकर जब हम किसी लंबी यात्रा पर जा रहे हो तो उस समय हमें और भी ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता होती है, क्यूंकि हमारी छोटी सी गलती पूरा ट्रिप खराब कर सकती है।

हवाई यात्रा करना हर किसी का सपना होता है। यह सफर काफी रोमांचक होने के साथ आरामदायक भी होता है। हालांकि यह बाकि संसाधनों के मुकाबले थोड़ा महंगा जरूर होता है, लेकिन हवाई यात्रा से अपना समय बचा सकते हैं। यदि आप भी हवाई यात्रा करने जा रहे हैं, या प्लानिंग कर रहे हैं तो ऐसे में हमें कुछ आवश्यक बातों का ध्यान रखनी चाहिए। तभी हम अपनी जर्नी को आसान और बिना किसी दिक्कत के कर पाएंगे। इस दौरान हमें अपने साथ क्या सामान ले जाने से लेकर एयरपोर्ट पर भी कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है। आज हम इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनको ध्यान में रखकर आप अपनी हवाई यात्रा में एन्जॉय करते हुए जा सकते हैं।

सही समय पर एयरपोर्ट पहुंचे

airport

हवाई यात्रा करने के दौरान सबसे जरूरी बात जो ध्यान रखने की होती है। वो यह है कि हमें अपनी फ्लाइट की टाइमिंग से निश्चित समय के अंदर एयरपोर्ट पहुंच जाना चाहिए। यदि आपकी फ्लाइट डोमेस्टिक है तो करीब 2 घंटे पहले पहुंचे और यदि इंटरनेशनल है तो आपको 3 घंटे पहले पहुंचना जरूरी होता है। दरअसल, एयरपोर्ट पर चेक इन, सिक्योरिटी चेक और बोर्डिंग की प्रक्रिया में समय अधिक लगता है। ऐसे में हमें टाइम से पहुंच जाने पर दिक्कत नहीं होती है।

ये भी पढ़ें: हवाई यात्रा के दौरान चेक इन बैगेज में न रखें ये चीजें, हो सकती है परेशानी

सभी डॉक्युमेंट्स एक साथ रखें

अपनी हवाई यात्रा से एक दिन पहले सभी जरूरी दस्तावेज जैसे, पासपोर्ट, वीजा, टिकट, आईडी प्रूफ, बोर्डिंग पास आदि को एक ही जगह रखें। साथ ही टिकट और बोर्डिंग पास को फोन के साथ हार्ड कॉपी के रूप में भी अपने पास सुरक्षित रखें। ताकि फोन की बैटरी या अन्य कोई दिक्कत होने पर आपकी यात्रा में रुकावट न हो।

खाली पानी की बोतल साथ लाएं

bottle

यह बात तो आप सभी को पता होगी कि एयरपोर्ट पर सभी सामना काफी महंगा मिलता है। ऐसे में आप अपनी खाली पानी की बोतल साथ में रखें। ताकि अंदर से पानी भर सकें और अपने पैसे बचा सकें। खाली बोतल इसलिए क्यूंकि अंदर भरी हुई पानी की बोतल ले जाने की अनुमति नहीं होती है। इस में खाली बोतल साथ रखें।

वेब चेक इन करें

tickets

आप एयरपोर्ट पर लंबी लाइन में लगने से बचने के लिए घर से ही वेब चेक इन करके चलें। इस प्रक्रिया में आप घर बैठे ही आसानी से ऑनलाइन चेक इन कर सकते हैं। ऐसे में आप परेशान भी नहीं होंगे साथ ही समय की भी बचत होगी। यह सुविधा आपको एयरलाइन की वेबसाइट या मोबाइल एप के माध्यम से मिल जाएगी।

मनोरंजन की चीजें रखें साथ

by air

यदि आप पहली बार अकेले लंबी यात्रा कर रहे हैं, तो आपको अपने साथ मनोरंजन की कुछ चीजों को साथ में रखने की जरूरत होती है। जैसे हेडफोन, किताबें, स्नैक्स, फोन में आप पहले से कुछ मूवीज डाउनलोड करके भी रख सकते हैं। ऐसा करने से आप यात्रा के दौरान बोर नहीं होंगे। साथ ही आपको लंबी यात्रा का एहसास भी नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: AirSewa App: फ्लाइट कैंसिल होने पर ऐसे पा सकते हैं रिफन्ड, हवाई यात्रा से जुड़ी सभी शिकायतों का इस एक ऐप से मिलेगा समाधान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

 

Image Credit:  Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।