3 Days Trip Plan To Puri: प्राचीन काल से जगन्नाथ मंदिर हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। ओडिशा के पुरी में मौजूद इस मंदिर दर्शन के लिए हर महीने लाखों देशी और विदेशी भक्त पहुंचते रहते हैं।
सनातन काल से जगन्नाथ रथ यात्रा भक्तों के लिए बेहद खास रही है। इस रथ यात्रा में हर दिन हजारों भक्त पहुंचते हैं और शामिल होते हैं। इस साल जगन्नाथ रथ यात्रा 20 जून, दिन मंगलवार को पूरे रीति-रिवाज के साथ पुरी में निकाली जाएगी।
ऐसे में अगर आप भी जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होने वाले हैं और 3 दिन का ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो मंदिर के आसपास मौजूद इन बेहतरीन जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
पुरी में पहला दिन
पुरी पहुंचने के बाद आप पहले दिन जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल हो सकते हैं। पुरी में 19 जून तारीख से ही यात्रा की तैयारी शुरू हो जाती है और अगले दिन 20 जून को हर्षोल्लास के साथ यात्रा निकाली जाती है।
इस शुभ यात्रा में सिर्फ स्थानीय लोग ही नहीं, बल्कि देश के हर कोने और विदेश के कई देशों से भगवान जगन्नाथ के भक्त शामिल होने के लिए पहुंचते हैं। यात्रा नगाड़ों के साथ निकलती है। पहला दिन इस यात्रा में आसानी से निकल जाएगा।
इसे भी पढ़ें:जगन्नाथ मंदिर के आसपास ठहरने के लिए बेस्ट हैं ये सस्ते आश्रम और धर्मशाला
पुरी में दूसरा दिन
पहले दिन रथ यात्रा में शामिल होने के बाद अगले दिन मंदिर के आसपास स्थित बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। दूसरे दिन पुरी से लगभग 34 किमी की दूरी पर मौजूद विश्व प्रसिद्ध कोणार्क सूर्य मंदिर देखने पहुंच सकते हैं।
कोणार्क सूर्य मंदिर देखने के बाद लोकनाथ मंदिर भी देखने के लिए पहुंच सकते हैं। यह मंदिर भी अपनी लोकप्रियता के कारण पूरे भारत काफी में प्रसिद्ध माना जाता है। इसके अलावा अर्धासिनी मंदिर और गुंडीचा मंदिर जैसे धार्मिक स्थलों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
पुरी में तीसरा दिन
पहले और दूसरे दिन धार्मिक स्थलों को एक्सप्लोर करने के बाद तीसरे दिन कुछ हसीन और एडवेंचर जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। पुरी में मौजूद पुरी बीच घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। यात्रा में शामिल होने वाले भक्त इस बीच पर घूमने जरूर पहुंचते हैं।
पुरी बीच के अलावा आप स्वर्गद्वार बीच जैसी हसीन जगह को ही एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप पैराग्लाइडिंग, और नौका विहार का मजा ले सकते हैं। इसके बाद पूरी से कुछ ही दूरी पर मौजूद चिल्का झील को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:दिल्ली की हसीन जगहों में शुमार इन फॉरेस्ट में कब घूमने जा रहे हैं आप?
पुरी कैसे पहुंचें ?
पुरी पहुंचना बेहद आसान है। यहां आप वायु मार्ग, रेल मार्ग, और सड़क मार्ग के द्वारा आसानी से पहुंच सकते हैं।
- रेल मार्ग-पुरी भारत के अन्य शहरों से अच्छी तरह रेल मार्ग द्वारा जुड़ा है। इसके लिए आप पुरी रेलवे स्टेशन का टिकट बुक करवा सकते हैं। राजधानी भुवनेश्वर के लिए रेल टिकट बुक करवा के पहुंच सकते हैं।
- वायु मार्ग- पुरी के सबसे पास में बीजू पटनायक हवाई अड्डा भुवनेश्वर में स्थित है। यहां से पुरी लगभग 60 किमी दूर है। लोकल टैक्सी या कैब लेकर आसानी से पहुंच सकते हैं।
- सड़क मार्ग-उड़ीसा भारत के कई राज्यों से अच्छी तरह सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है। ऐसे में सार्वजनिक बस और कार से आसानी से पहुंचा जा सकता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@shutterstocks,wiki)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों