Narkanda Itinerary: दिल्ली से 3 दिन के लिए नारकंडा का शानदार ट्रिप बनाएं, सफर में इन जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें

Narkanda Travel: अगर आप भी हिमालय की हसीन वादियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो दिल्ली से 3 दिनों के लिए नारकंडा का शानदार ट्रिप बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?
image

3 Day Itinerary For Narkanda: हिमाचल प्रदेश घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले शिमला, कुल्लू-मनाली, सिसु, डलहौजी या धमर्शाला जैसी जगहों पर ही पहुंचते हैं।

यह सच है कि इन सभी जगहों की खूबसूरती खूब प्रचलित है, लेकिन हिमालय की गोद में स्थित नारकंडा को एक्सप्लोर करना कई लोग भूल जाते हैं। हिमालय में स्थित नारकंडा एक ऐसी जगह है, जहां घूमने के बाद हिमाचल की कई चर्चित जगहों को भूल जाएंगे।

अगर आप भी आगामी दिनों में हिमाचल प्रदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली से 3 दिनों के लिए नारकंडा का शानदार ट्रिप बताने जा रहे हैं। ट्रिप में कई हसीन जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं।

हिमाचल में नारकंडा कहां है? (Where Is Narkanda In Himachal)

Where Is Narkanda In Himachal

नारकंडा की ट्रिप बनाने से पहले यह जान लेते हैं कि यहां हिमाचल में कहां स्थित है। आपको बता दें कि नारकंडा हिमाचल की राजधानी शिमला से करीब 61 किमी की दूरी पर स्थित है और शिमला जिले में भी आता है।

नारकंडा समुद्र तल से करीब 3 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद है। नारकंडा को हिमाचल का छिपा हुआ हसीन खजाना माना जाता है। बर्फबारी के समय पूरा नारकंडा स्वर्ग की तरह दिखाई देता है। इसलिए बर्फबारी में इसकी खूबसूरती सातवें आसमान पर होती है। गर्मी में भी यहां भारी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

इसे भी पढ़ें:बर्फ वाली जगह पर पार्टनर के साथ हनीमून मनाने जा रहे हैं, तो इन बातों का रखें ध्यान

दिल्ली से नारकंडा कैसे पहुंचें? (How To Reach Delhi To Narkanda)

दिल्ली से नारकंडा पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप हवाई मार्ग से लेकर रेल मार्ग और सड़क मार्ग के द्वारा भी नारकंडा पहुंच सकते हैं। हालांकि, बस से नारकंडा पहुंचना आसान और सस्ता माध्यम हो सकता है।

हवाई मार्ग- अगर आप दिल्ली से हवाई मार्ग से नारकंडा पहुंचना चाहते हैं, तो नारकंडा के सबसे सबसे पास में जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डा है, जो करीब 80 किमी दूर है। हवाई अड्डे से लोकल टैक्सी या कैब लेकर नारकंडा पहुंच सकते हैं। दिल्ली से जुब्बड़हट्टी का किराया करीब 3-4 हजार रुपये के बीच में हो सकता है।

How To Reach Delhi To Narkanda

ट्रेन से- आपको बता दें कि नारकंडा के लिए कोई नहीं चलती है। अगर फिर भी आप ट्रेन से जाना चाहते हैं, तो आप दिल्ली से कालका जी और फिर कालका जी से शिमला जाए। फिर शिमला से हिमाचल रोडवेज बस लेकर नारकंडा पहुंच सकते हैं।

सड़क मार्ग से- दिल्ली से नारकंडा बस के द्वारा पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप दिल्ली स्थित कश्मीरी गेट बस स्टैंड से नारकंडा के लिए सीधी बस पकड़ सकते हैं, जो करीब 10 बजे खुलती है। दिल्ली से नारकंडा बस का किराया करीब 707 रुपये होता है। इसके अलावा आप कश्मीरी गेट से शिमला और फिर शिमला से बस लेकर नारकंडा पहुंच सकते हैं।

नारकंडा में ठहरने की बेस्ट जगहें (Places To Stay In Narkanda)

Places To Stay In Narkanda

नारकंडा, हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में स्थित एक खूबसूरत जगह है। यहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि भारी संख्या में विदेशी पर्यटक भी घूमने और मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं। इसलिए यहां ऐसे कई होटल, विला, होस्टे, गेस्ट हाउस आसानी से मिल जाते हैं, जहां आप स्टे कर सकते हैं।

नारकंडा में आप पहाड़ी हाउस, होटल नारकंडा, होटल माउंटेन, होटल एप्पल व्यू पॉइंट और द स्काई रेसॉर्ट में सस्ते में रूम बुक कर सकते हैं। यहां स्थित कई होटल और गेस्ट हाउस में खाने-पीने की सुविधा से लेकर गर्म पानी और गाड़ी पार्किंग की सुविधा मिल जाती है। नारकंडा में होटल करीब 500-1000 रुपये के बीच में मिल जाते हैं। इसके अलावा 100-200 रुपये के बीच में भरपेट खाना खा सकते हैं।

नारकंडा में घूमने की बेस्ट जगहें (Best Places In Narkanda)

Best Places In Narkanda

नारकंडा की हसीन वादियों में ऐसी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। इन जगहों को एक्सप्लोर करने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे।
नारकंडा में आप हाटू पीक से लेकर तन्नु जुब्बर झील, हाटू माता मंदिर, स्टोक्स फार्म, महामाया मंदिर और सेब के खेतों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। आपको बता दें यहां आपको हर तरफ सेब के खेत दिखाई देंगे। यहां आप स्कूटी लेकर आराम से घूम सकते हैं। करीब 500 रुपये तक स्कूटी रेंट पर मिल जाती है।

इसे भी पढ़ें:Travel Safety Tips: सर्दियों में पहाड़ों पर जाने का बना रहे हैं प्लान, तो कमजोर दिल वाले यहां न जाएं

नारकंडा में क्या करें? (Things To Do In Narkanda)

नारकंडा घूमने जा रहे हैं और कुछ बेहतरीन चीजों का लुत्फ उठाना भूल जाते हैं, तो फिर नारकंडा घूमना बेकार हो सकता है। जी हां, नारकंडा स्नो ट्रैकिंग से लेकर हाईकिंग और कैम्पिंग के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है।

बर्फबारी के समय हजारों घुम्मकड़ सिर्फ स्नोबोर्डिंग, स्नो ट्रैकिंग और स्नो स्कीइंग का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं। नारकंडा में आप यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं। यहां आप आकाश में टिमटिमाते तारों को भी कैमरे में कैद कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
[email protected],tripadvisor

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP