बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे कपल्स रहे हैं जिनकी जोड़ी को लोगों को खूब पसंद आई है। एक साथ काम करते-करते एक्टर्स असल जिंदगी में भी एक दूसरे को दिल दे बैठते हैं। ऑनस्क्रीन दिखने वाले लोग रियल लाइफ में भी कपल्स बन जाते हैं। टीवी इंडस्ट्री में कुछ एक्टर्स की कहानियां बहुत फिल्मी रही हैं। स्टार प्लस के लोकप्रिय शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के संजीव सेठ और लता सभरवाल की लव स्टोरी भी बहुत से ट्विस्ट और टर्न से भरी रही है। इस शो में इन दोनों एक्टर्स ने पति-पत्नी का किरदार निभाया था जो लोगों को खूब पसंद आया। इस लेख के जरिए हम आपको इन दोनों एक्टर्स की रील से रियल लाइफ जोड़ी बनने की कहानी बताने वाले हैं।
संजीव की पहली शादी
संजीव सेठ और लता सभरवाल की लव स्टोरी इतनी आसान नहीं थी क्योंकि संजीव पहले से शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे थे। पहले संजीव ने एक्ट्रेस रेशमा टिपनिस से शादी की थी। दोनों की उम्र में 12 साल का बड़ा अंतर था और शादी के वक्त रेशमा महज़ 20 साल की थीं। बाद में दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और शादी के 11 साल बाद वह अलग हो गए।
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर हुआ प्यार
संजीव और लता की पहली मुलाकात 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो के सेट पर ही हुई थी और दोनों शूटिंग के लिए साथ में उदयपुर जा रहे थे। इसी दौरान ही संजीव को लता से प्यार हुआ था। संजीव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि दोनों की जल्द ही दोस्ती हो गई थी और वह अपने जीवन की बातें और खाना शेयर करने लगे थे। प्यार होने के बाद भी संजीव ने उन्हें काफी दिनों तक प्रपोज नहीं किया क्योंकि उन्हें डर था लता उन्हें कहीं मना ना कर दें।
पहली पत्नी से मंगी थी इजाजत
लता को शादी के लिए प्रपोज करने से पहले संजीव ने अपनी पहली पत्नी और बच्चों से इस बारे में बात की और उनसे शादी की इजाजत मांगी थी। उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि सभी इस फैसले से खुश रहें। जब लता को इस बात का पता चला तो संजीव की यह सच्चाई उनके दिल को छू गई और वह शादी करने के लिए तैयार हो गईं।
इसे जरूर पढ़ें: सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली इंडियन फीमेल एथलीट्स यह हैं, देखें लिस्ट
2010 में बने रील से रियल लाइफ कपल
सभी लोगों की रजामंदी के बाद दोनों एक्टर्स ने साल 2010 में एक दूसरे के साथ शादी कर ली। लता को संजीव के बच्चों ने भी बहुत खुले दिल से अपनाया है। दोनों का एक बेटा है जिसका नाम आरव है। कपल के बीच में प्यार और विश्वास साफ तौर पर नजर आता है।
फिटनेस के लेकर काफी सजग हैं लता
लता एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं। वह एक न्यूट्रिनिस्ट और फिटनेस ट्रेनर भी हैं, जो लोगों को फिटनेस के प्रति मोटिवेट करती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
दोनों अपनी शादी से बेहद खुश हैं और टीवी इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कप्लस में से एक हैं। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों