यश चोपड़ा पर बनी फिल्म का ट्रेलर 'द रोमांटिक्स' रिलीज हो गया है। इस सीरीज में पहली बार आदित्य चोपड़ा कैमरे के सामने आएंगे और अपने पिता यश चोपड़ा के सिनेमा में दिए गए योगदान को सलाम करेंगे। यह सीरीज इसलिए भी खास होने वाला है क्योंकि इसमें बॉलीवुड की 35 हस्तियां भी नजर आने वाली हैं।
नेटफ्लिक्स ने पोस्टर जारी किया था
यश चोपड़ा के जीवन पर आधारित इस वेब सीरीज का ऐलान बीते दिन नेटफ्लिक्स ने पोस्टर जारी करके किया था। वही आज इसका ट्रेलर भी शेयर किया गया है। इसके साथ कैप्शन में 'टू डू लिस्ट ऑफ द डे- किसी ऐसे व्यक्ति को खोजें जो हम पर विश्वास करता है।
करण जौहर भी आ रहे हैं नजर
ट्रेलर में देखा जा सकता है कि रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, सलमान खान, अमिताभ बच्चन और अन्य सितारे यश चोपड़ा की फिल्मों और उनके काम करने के तरीके के बारें में बात करते नजर आ रहे हैं। वहीं इस ट्रेलर में करण जौहर कहते हैं मैंने अपने जीवन में की फिल्में देखी है लेकिन यश चोपड़ा की मूवी ने मेरा अलग ध्यान खीचा है।
इसे जरूर पढ़ें-जया, रेखा नहीं कोई और था अमिताभ का पहला प्यार
ट्रेलर में अमिताभ बच्चन भी आ रहे हैं नजर
View this post on Instagram
वहीं इस ट्रेलर में अमिताभ बच्चन भी नजर आ रहे हैं वह कहते हैं कि" यंग फिल्ममेकर कई अलग तरीकों के फिल्म बना रहे हैं। वही बात यश चोपड़ा की करें तो उन्होने कई सुपरहिट रोमांटिक ड्रामा और एक्शन फिल्मों का निर्माण किया है। यह ट्रेलर काफी सुपरहिट है इसे देखकर यह कहना गलत नही होगा कि यह सुपरहिट साबित होने वाला है।
इसे जरूर पढ़ें-जब अमिताभ को रेखा संग ऑन-स्क्रीन रोमांस करते हुए देख रो पड़ी थीं जया बच्चन, जानिए क्या था वो किस्सा
1995 में आखिरी बार आदित्य चोपड़ा दिया था इंटरव्यू
आदित्य चोपड़ा ने साल 1995 में आखिरी बार इंटरव्यू दिया था। इस सीरीज के ट्रेलर के आखिरी में आदित्य चोपड़ा ने अपने पिता के बारें में कुछ खास बोला है। आदित्य अपने पिता य़श चोपड़ा की फिल्मों के बारे में बात कर रहे हैं। 'द रोमांटिक्स' 14 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। ट्रेलर देखकर आप उम्मीद लगा सकते हैं कि यह कितना खास होने वाला है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
pic credit: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों