हनुमान जी की पूजा से जुड़े कुछ नियम हैं जिनका वर्णन शास्त्रों में मिलता है। वहीं, कुछ ऐसी मान्यताएं भी हैं जिनका वर्णन शास्त्रों में तो नहीं है लेकिन लोगों के बीच यह धारणाएं बहुत प्रचलित हैं। इन्हीं में से एक है कुंवारी कन्या द्वारा हनुमान जी की पूजा से संबंधित। असल में लोक मान्यता कहती है कि अगर कोई कुंवारी कन्या यानी कि कोई लड़की जिसका विवाह नहीं हुआ है वो हनुमान जी की पूजा करे तो इससे उस कन्या के विवाह में देरी होने लग जाती है।
इसी कारण से किसी भी अविवाहित लड़की को हनुमान जी की पूजा नहीं करनी चाहिए। इस बारे में जब हमने ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से पूछा तो उन्होंने हमें इस तथ्य के पीछे की सच्चाई बताई। आइये जानते हैं कि क्या वाकई किसी बिन ब्याही लड़की को हनुमान जी की पूजा करने से झेलने पड़ सकती है शादी में देरी।
क्या अविवाहित कन्या को नहीं करनी चाहिए हनुमान जी की पूजा?
शास्त्रों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि किसी भी महिला को हनुमान जी की पूजा के दौरान कण से नियमों का पालन करना चाहिए, लेकिन कहीं पर भी यह वर्णित नहीं है कि किसी भी अविवाहित कन्या द्वारा हनुमान जी की पूजा करने से उसके विवाह में देरी हो सकती है।
यह भी पढ़ें:Mantra Ki Shakti: हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कौन-से राम मंत्र का जाप करें?
असल में यह पुर्णतः एक भ्रांति है जो लोगों द्वारा बनाई और फैलाई गई है। इसके पीछे का एक कारण यह हो सकता है कि हनुमान जी ने विवाह नहीं किया था, वह बाल ब्रह्मचारी थे, इसी कारण से कन्याओं द्वारा उनके पूजन और कन्याओं के विवाह में देरी की मान्यता चल पड़ी।
वहीं, दूसरी ओर शास्त्रों में तो उल्टा यह लिखा है कि अगर किसी लड़की या महिला को कभी भी भय का आभास होने लगे या फिर ऐसा लगने लगे कि किसी अन्य व्यक्ति द्वारा उन्हें नुकसान पहुंच सकता है तब ऐसी परिस्थिति में हनुमान जी का नाम जाप करने से भय और शत्रु नष्ट होते हैं।
हां, शास्त्रों में ये भी अवश्य लिखा है कि मासिक धर्म के दौरान पूजा-पाठ से दूरी बना लें जिसमें हनुमान जी की पूजा भी आती है। इसके अलावा, महिलाओं उया कन्याओं द्वारा हनुमान जी की पूजा से जुड़ी अन्य जो ही धारणाएं हैं वह पूरी तरह से निराधार हैं और इनका वर्णन शास्त्रों में भी नहीं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों