herzindagi
kis devta ne kaun sa vardan hanuman ji ko diya tha

किस देवता से हनुमान जी को कौन सा वरदान मिला था?

हनुमान जी के पास बहुत से वरदान थे जो उन्हें बाल अवस्था में ही मिल गए थे। आइये जानते हैं कि किस देवता से कौन सा वरदान हनुमान जी को प्राप्त हुआ था। 
Editorial
Updated:- 2025-02-11, 15:48 IST

हनुमान जी के पास बहुत से वरदान थे जो उन्हें बाल अवस्था में ही मिल गए थे। जब हनुमान जी ने सूर्य को फल समझकर खाया था तब इंद्र देव से युद्ध के दौरान वज्र प्रहार से हनुमान जी मूर्छित हो गए थे, लेकिन भगवान शिव ने उन्हें चेतना में लाकर सूर्य देव को मुक्त करने के लिए कहा था। तब जाकर सूर्य देव मुक्त हुए और सूर्य देव के हनुमान जी के पेट से बाहर आने के बाद सभी देवताओं ने हनुमान जी को एक-एक वरदान दिया था। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर हनुमान जी को किस देवता ने कौन सा वरदान दिया था।

सूर्य देव ने हनुमान जी को क्या वरदान दिया था?

यह मान्यता है कि हनुमान जी को सूर्यदेव से अत्यधिक तेज प्राप्त है। सूर्यदेव ने उन्हें अपने तेज का सौवां अंश दिया है, जिसके कारण हनुमान जी के सामने कोई भी शक्ति ठहर नहीं पाती।

1

यमराज ने हनुमान जी को क्या वरदान दिया था?

धर्मराज यमराज से हनुमान जी को एक विशेष वरदान प्राप्त है, जिसके अनुसार वे कभी भी यमराज के प्रभाव से बचकर उनके शिकार नहीं होंगे ये कि हनुमान जी की मृत्यु कभी होगी ही नहीं।

यह भी पढ़ें: क्या है हनुमान जी की गदा का नाम?

कुबेर देव ने हनुमान जी को क्या वरदान दिया था?

हनुमान जी सदैव अपने हाथ में गदा धारण किए रहते हैं, और इसी गदा से उन्होंने कई विशाल असुरों का संहार किया है। यह गदा और युद्ध में कभी पराजित न होने का वरदान कुबेर देव ने दिया था।

इंद्रदेव ने हनुमान जी को क्या वरदान दिया था?

शास्त्रों के अनुसार, इंद्र और हनुमान जी के बीच हुए युद्ध के दौरान इंद्र ने हनुमान जी को यह वरदान दिया था कि भविष्य में कभी भी उनके वज्र का प्रभाव बजरंगबली पर नहीं पड़ेगा।

What was the biggest boon that lord hanuman had

विश्वकर्मा जी ने हनुमान जी को क्या वरदान दिया था?

भगवान विश्वकर्मा द्वारा बनाए गए सभी शस्त्रों का कोई भी असर बजरंगबली पर नहीं होगा, यह विशेष वरदान उन्हें भगवान विश्वकर्मा से प्राप्त है। तभी हनुमान जी के सामने अस्त्र-शस्त्र बेकार हैं।

वरुण देव ने हनुमान जी को क्या वरदान दिया था?

वरुण देव से हनुमान जी को यह वरदान प्राप्त है कि वे 10 लाख वर्षों की आयु पूरी करने के बाद भी जल के प्रभाव से कभी मृत्यु को प्राप्त नहीं होंगे। जल प्रलय भी उनका कुछ अहित नहीं कर पाएगी।

यह भी पढ़ें: क्या हनुमान जी पर जल चढ़ाना चाहिए?

शिव जी ने हनुमान जी को क्या वरदान दिया था?

भोलेनाथ से हनुमान जी को यह वरदान प्राप्त है कि उन्हें किसी भी अस्त्र से मारा नहीं जा सकता। वे अजय और अमर हैं। शिव जी ने उन्हें यह वरदान भी दिया कि वह हर युग के साक्षी रहेंगे।

Who gave boon to lord hanuman

ब्रह्म देव ने हनुमान जी को क्या वरदान दिया था?

दीर्घायु का वरदान बजरंगबली को ब्रह्म देव से प्राप्त हुआ था और हनुमान जी अपनी इच्छा के अनुसार कोई भी रूप धारण कर सकते हैं और कहीं भी जा सकते हैं, यह वरदान भी ब्रह्मा ने दिया था।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।