हिंदू धर्म में हनुमान जी को मुख्य देवता के रूप में पूजा जाता है। खासतौर पर मंगलवार और शनिवार के दिन इनकी पूजा करने का विधान है। इन विशेष दिनों में हनुमान जी की पूजा करने और उन्हें विशेष चीजें चढ़ाने से जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहती है।
ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी का पूजन करने से वो सभी कष्टों से मुख्ती दिलाते हैं और मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं। ज्योतिष में मान्यता है कि यदि आप हनुमान जी को कुछ विशेष चीजें चढ़ाते हैं और उनका पूजन करते हैं तो आपके बिगड़े काम भी बनने लगते हैं। इन्हीं चीजों में से एक है पीपल के पत्ते और उनसे बनी माला।
यदि आप पीपल के पत्ते हनुमान जी के चरणों में अर्पित करते हैं तो आपके घर में सुख समृद्धि आने के साथ कई अन्य लाभ भी हो सकते हैं। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें इसके फायदों के बारे में।
हनुमान जी को पीपल के पत्तों की माला चढ़ाने से साहस बढ़ता है
भगवान हनुमान को शक्ति, भक्ति और साहस के प्रतीक के रूप में पूजा जाता है। यदि आप मंगलवार के दिन उन्हें पीपल के पत्तों की माला चढ़ाते हैं तो आपके मन में साहस बढ़ता है और शक्ति का संचार होता है। आइए व्यक्ति को भय से दूर रहने में भी मदद मिलती है। यह उपाय आपके मन में भावनात्मक स्थिरता लेन में मदद करता है। जिससे व्यक्तियों को साहस और धैर्य के साथ चुनौतियों का सामना करने में भी मदद मिलती है।
हनुमान जी को पीपल के पत्तों की माला चढ़ाने से मानसिक शांति मिलती है
ऐसा माना जाता है कि पीपल की माला चढ़ाने से व्यक्ति की मानसिक स्थिति अच्छी बनी रहती है और उनका तनाव भी दूर होता है। अगर आप यह उपाय आजमाते हैं तो आपको शांति मिलती है और समृद्धि का आशीर्वाद भी मिलता है। इस उपाय से हनुमान जी प्रसन्न होकर अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Lord Hanuman: हनुमान जी को बेहद प्रिय होते हैं ऐसे लोग
पीपल के पत्तों की माला चढ़ाने से जीवन की बाधाएं दूर होती हैं
पीपल के पेड़ को सदियों से पवित्र माना जाता है और इसे बाधाओं और नकारात्मकता को दूर करने का माध्यम समझा जाता है। हनुमान जी को पीपल के पत्तों की माला चढ़ाने से विभिन्न कठिनाइयों पर काबू पाने, जीवन की बाधाओं को दूर करने में मदद मिलती है और यदि आपकी नौकरी और व्यापार में कोई बाधा आ रही है तो इसे भी दूर करने में मदद मिलती है।
घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए चढ़ाएं पीपल के पत्तों की माला
ऐसा माना जाता है कि यदि आप हनुमान जो को पीपल के पत्तों की माला शनिवार के दिन अर्पित करते हैं तो आपके घर में आने वाली किसी भी नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिलता है। पीपल का पेड़ और भगवान हनुमान मिलकर नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और सकारात्मक वातावरण बनाने में मदद करते हैं।
पीपल के पत्तों की माला चढ़ाने से भक्ति और आध्यात्मिक विकास बढ़ता है
यदि आप नियम से हनुमान जी को पीपल के पत्तों की माला अर्पित करती हैं तो आपको भक्ति का आशीर्वाद मिलता है। ऐसी मान्यता है कि नियमित रूप से पीपल के पत्तों की माला हनुमान जी को चढ़ाने से भगवान के प्रति व्यक्ति की भक्ति बढ़ती है और भक्त और देवता के बीच का बंधन मजबूत होता है। यही नहीं ये उनका आशीष पाने का भी एक अच्छा तरीका है। ऐसा माना जाता है कि यह उपाय आध्यात्मिक विकास में सहायता करता है, जिससे व्यक्तियों को ज्ञान की प्राप्ति हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें: हनुमान जी को बजरंगबली क्यों कहा जाता है?
हनुमान जी को पीपल की माला चढ़ाने के ज्योतिष लाभ
अगर आप हनुमान जी को पीपल के पत्तों की माला चढाते हैं तो विभिन्न ग्रह दोषों को कम करने में मदद मिलती है। यह आपकी कुंडली में मौजूद मंगल दोष को दूर करने का भी एक उपाय माना जाता है। इससे मांगलिक दोषों से मुक्ति मिल सकती है। यही नहीं यदि आपकी कुंडली में और कोई दोष भी है तो उसे भी दूर करने में मदद मिलती है।
हनुमान जी को पीपल की माला चढ़ाने से पारिवारिक सुरक्षा बनी रहती है
ऐसा माना जाता है कि इस आसान उपाय से आपके परिवार के लोगों के बीच सामंजस्य बना रहता है और कलह-कलेश से मुक्ति मिलती है। इससे आपके पारिवारिक जीवन पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और संघर्षों से बाहर आने में मदद मिलती है। हनुमान जी का आशीर्वाद परिवार के सदस्यों को नुकसान और विपत्ति से बचाता है और सद्भाव लाने में मदद करता है।
कैसे बनाएं हनुमान जी के लिए पीपल की माला
यदि आप हनुमान जी को पीपल के पत्तों की माला चढ़ाते हैं तो श्यान रखें कि इन पत्तों की संख्या 5,7,11 या 21 रखें। यदि आप इससे ज्यादा पत्तों की माला चढ़ाना चाहते हैं तो ध्यान रखें कि पत्तों की संख्या विषम ही होनी चाहिए।
यदि आप हनुमान जी को पीपल के पत्तों की माला चढ़ाते हैं तो कई कष्टों से मुक्ति मिल सकती है। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images:Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों