पढ़ें: धर्म शास्त्रों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि हनुमान जी की पूजा करने से सभी संकटों से मुक्ति मिल जाती है। साथ ही, यह भी बताया गया है कि जिसने हनुमान जी की कृपा प्राप्त कर ली उसे साक्षात भगवान श्री राम का सानिध्य प्राप्त हो जाता है। यूं तो हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कई मंत्र हैं, स्तोत्र हैं, चालीसा है और यहां तक कि कई प्रकार के हवन-अनुष्ठान आदि भी हैं, लेकिन ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि श्री राम का सिर्फ एक मंत्र ही काफी है जिससे हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं और व्यक्ति को कई प्रकार के संकेत भी देते हैं कि वह उसके साथ हैं।
राम जी के अनेकों मंत्र हैं जिनके जाप से हम भगवान श्री राम को प्रसन्न कर सकते हैं, लेकिन एक ऐसा मंत्र है श्री राम का जिसके जाप से हनुमान जी आपके पास खींचे चले आ सकते हैं।
असल में श्री राम का यह मंत्र और कुछ नहीं बल्कि श्री राम का नाम है जिसे मंत्र रूप में आपको जपना है। अगर आप किसी भी देवी-देवता का नाम माला के साथ जपते हैं तो वह मंत्र रूप हो जाता है।
यह भी पढ़ें: किस देवता से हनुमान जी को कौन सा वरदान मिला था?
ठीक ऐसे ही तुलसी की माला लेकर जब भी आपको समय मिले जितना संभव हो उतनि बार राम-राम-राम-राम नाम का जाप करते चले जाएं। इसके लिए किसी भी नियम का पालन आवश्यक नहीं है।
सिर्फ पूर्ण श्रद्धा से रा नाम का माला के साथ जाप करना है। इससे हनुमान जी प्रसन्न होंगे और खुद आपको उनके आपके समीप होने की अनुभूति होने लगेगी। राम नाम के अलावा राम धुन भी आप गा सकते हैं।
तुलसीदास कृत रामचरितमानस में यह उल्लेखित है कि हनुमान जी उस स्थान पर अवश्य उपस्थित होते हैं जहां राम नाम को धुन के रूप में जाया जा रहा हो। सिर्फ राम नाम गाने से हनुमान जी के होने का आभास हो जाता है।
यह भी पढ़ें: क्या आपको पता है हनुमान जी और श्री राम के बीच भी हुआ था युद्ध? जानें क्यों आपस में लड़े थे भक्त और भगवान
रामचरितमानस में यह भी लिखा है कि अगर आपको राम नाम का जाप या फिर राम धुन गाते समय रोना आ जाए या फिर शरीर में शक्ति सी महसूस हो तो समझ लें कि हनुमान जी उस जगह उपस्थित हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।