मां को अपनी बेटी के बैग में जरूर रखनी चाहिए ये चीजें, अकेले सफर में आ सकती हैं काम

Parenting Special Tips: हर मां को अपनी बेटियों के लिए चिंता रहती है कि वो अकेले कैसे कहीं सफर करेंगी। कॉलेज या ऑफिस जाने से लेकर कहीं ट्रिप पर जाने तक लड़कियों को कई बार अकेले सफर तय करना होता है। ऐसे में, अगर आप अपनी बेटी का बैग पैक करते हैं, तो उसमे कुछ जरूरी चीजों को जरूर रखें। आइए हम इसके बारे में आगे विस्तार से बताते हैं।
image

हर मां को अपनी बेटियों की सुरक्षा के लिए चिंता रहती है कि वो कभी भी अकेले सफ करे तो उनकी बेटी को परेशानियों का सामना न करना पड़े। मां-बाप यही चाहते हैं कि उनकी बेटी अच्छे से जाए और सुरक्षित रहे। ऐसे में अधकतर पेरेंट्स बेटियों के अकेले सफर करने जाने के बाद परेशान रहते हैं और फोन करके एक-एक पल की खबर लेते रहते हैं। हालांकि, आपको इसके लिए बहुत ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। अगर आपकी बेटी भी अकेले सफर करती है और आप उसे एक सेफ जर्नी देने की सोच रही हैं, तो बैग पैक करते समय बेटी के लगेज में कुछ जरूरी सामान जरूर रखें, जो कि उसके अकेले सफर में काम आएंगे। आइए हम आपको बताते है कि बेटी के बैग में कौन-कौन सी चीजों को पैक करना चाहिए।

सफर के दौरान बेटी के बैग में रखें ये जरूरी डॉक्यूमेंट

doument in luggage

बेटी को सुरक्षित सफर करने में मदद करने के लिए उसके बैग में आप सभी जरूरी डॉक्यूमेंट रख दें, ताकि उसे काम आने पर इन पासपोर्ट और डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल कर सके। बेटी को किसी तरह की दिक्कत न हो।

इसे भी पढ़ें-

मौसम के हिसाब से रखें कपड़े और ये सामान

women luggage dress packing

आपकी बेटी जा रही है, वहां के मौसम के हिसाब से उसके लिए कुछ कपड़े, जैकेट, अंडर गारमेंट्स,शूज जैसी चीजों को बैग में पैक करें। इसके अलावा, कुछ जरूर सामान जैसे पैन किलर, एंटीसेप्टिक, मॉइश्चराइजर, सनस्क्रीन जैसी चीजें अपनी बेटी के बैग में जरूर रखें।

इसे भी पढ़ें-सड़क तो सड़क...इंटरनेट पर भी सेफ नहीं हैं महिलाएं, बढ़ते अपराधों के बीच ऐसे रहें सावधान

बेटी के बैग में सुरक्षा के लिए रखें ये चीजें

buggage

सफर के दौरान कुछ चीजों की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है। खुद की सुरक्षा के लिए आप अपनी बेटी के बैग में ट्रैकिंग डिवाइस, पेपर स्प्रे आदि जरूर रखें, ताकि काम आने पर वह इसका इस्तेमाल कर सके। इसके अलावा, आप अपनी बेटी के बैग में सैनिटाइजर, टिशू पेपर, टॉवल, चार्जर आदि भी रख दें।

इसे भी पढ़ें-बाहर ही नहीं घर में भी सजग रहने की है जरूरत, अपनों की ये हरकतें देती हैं खतरे का संकेत

सेल्फ डिफेंस के लिए ये हैं जरूरी उपकरण

bag packing tips for travel

बेटी असुरक्षित महसूस न करे इसके लिए आपको उनके बैग में सेल्फ डिफेंस के छोटे-छोटे उपकरणों को रख सकती हैं। इनमें चाबी, पेरेंकार्ड, छोटा चाकू या फिर सेफ्टी पिन आदि शामिल है। ये सभी चीजें उसे अकेले सफर के दौरान काम आएंगी।

इसे भी पढ़ें-पीजी में अकेले रहने पर लगता है डर, तो सेफ्टी के लिए अपनाएं ये काम के उपाय

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP