आज के समय में आधार कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो किसी भी कागजी काम के लिए सबसे पहले प्रूफ के रूप में मंगा जाता है। बिना आधार कार्ड के कई काम अचानक से रूक जाते हैं। आधार कार्ड से बहुत सी चीज़ें जुड़ी हुई होती हैं जैसे-बैंक अकाउंट, सब्सिडी, सरकारी डिटेल्स, पैन कार्ड आदि बहुत कुछ। इसलिए इसे अप टू डेट रखना बहुत ज़रूरी है।
लेकिन आज भी ग्रामीण इलाकों में महिलाओं का आधार नहीं बना है। इसलिए अब डाकिया घर-घर जाकर महिलाओं का आधार कार्ड बनाएगा। आइए जानते हैं इस पूरी खबर के बारे में।
जी हां, एक खबर के अनुसार आने वाले दिनों में इंडियन पोस्ट बैंक के लगभग 5 हज़ार के पासपास डाकिया दूर-दराज हिस्सों में जाकर आधार कार्ड बनाएगा। दरअसल, इस खबर में कहा गाय है कि डाकिया महिलाओं का आधार कार्ड और इससे जुड़ी सभी सर्विस को पूरा करने के लिए घर-घर जाएगा। अगर किसी के पास आधार कार्ड नहीं है तो डाकिया उस महिला को आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित भी करेगा।
इसे भी पढ़ें:स्मार्टफोन चोरी या गुम हो गया है तो इन टिप्स से लगाएं पता
ये तो हम सभी जानते हैं कि शहर के मुकाबले ग्रामीण महिलाएं आधार कार्ड या इससे जुड़ी अन्य जानकारी नहीं जान पाती हैं। इसलिए इस प्रोग्राम में ग्रामीण जगहों पर अधिक सर्विस देने का जिक्र है। डाकिया इस दौरान ग्रामीण महिलाओं को आधार नंबर से जुड़ी सर्विस देने के साथ-साथ इंडियन पोस्ट बैंक में खता खोलने से लेकर मोबाइल नंबर जोड़ने और नए नियमों के बारे में जानकारी देगा।(कैसे बदलें आधार कार्ड में मोबाइल नंबर?)
इस पूरे सर्विस को महिला सशक्तिकरण के साथ भी जोड़कर देखा जा रहा है। कई बार घर के पुरुष सदस्य आधार कार्ड अप टू डेट तो करा लेते हैं लेकिन महिला नहीं कर पाती है। इसलिए इस योजना को महिलाओं पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। इस मुहीम के अंतर्गत लगभग 90 फीसदी तक आधार कार्ड से जुड़ी सभी सर्विस दी जाएगी। डाकिया स्पीड पोस्ट देने के साथ-साथ जल्दी ही आधार सेवाएं प्रदान करेगा।
इसे भी पढ़ें:खो गई है मार्कशीट या ड्राइविंग लाइसेंस, तो ऐसे Digilocker से निकालें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि (UIDAI) आधार कार्ड के मुताबिक अभी डाकिया को ट्रेनिंग दिया जा रहा है और ट्रेनिंग देने के बाद इस प्रक्रिया को अमल में लाया गाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक महिलाओं का नामांकन करना और आधार कार्ड से जोड़ना है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@telecomtalk,wikimedia)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।