मोहाली से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे। भला कोई मां अपनी ही बच्ची के साथ ऐसा कैसे कर सकती है? कैसे कोई मां अपनी बच्ची को किसी हैवान के पास छोड़ सकती है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहाली में एक शादीशुदा महिला ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपनी तीन साल की बच्ची का शोषण किया और फिर इस घटना के वीडियो भी बनाए।
3 साल की मासूम का रेप करते हुए बनाए गए वीडियोज को बाद में सर्कुलेट भी किया गया। इस घटना के बारे में बच्ची के पिता को पता चला और पुलिस को इसकी शिकायत की गई। इस घटना की परतें जैसे ही खुलीं एक मां की क्रूरता का अंदाजा लग गया।
कैसे सामने आई बच्ची के उत्पीड़न की यह घटना?
बच्ची का पिता अधिकतर काम के सिलसिले में ट्रैवल करता था और इसी बीच उसे पत्नी और घर आने वाले रणजीत सिंह पर शक हो गया। एक साल पहले एक सलून में दोनों मिले थे और उसके बाद से ही दोनों का अफेयर चल रहा था।
इसे जरूर पढ़ें- शारीरिक शोषण की स्थिति में महिला को उठाने चाहिए ये 7 सबसे अहम कदम
दोनों के मिलने के बाद मुलाकातें बढ़ने लगीं और आरोपी रणजीत सिंह की नजर अपनी गर्लफ्रेंड की 3 साल की बेटी पर पड़ी। पिता ने कुछ कहा तो मां ने कहा कि वो बचपन का दोस्त है जो बेटी को बहुत प्यार करता है।
आखिर में घिनौनी हरकत शुरू हुआ और पिता को एक दिन इस घटना का वीडियो फोन में मिल गया। इसके बाद पिता ने पुलिस में रिपोर्ट की और पूरा मामला खुला।
जब पिता ने इसके बारे में शिकायत करनी चाही, तो आरोपी रणजीत सिंह ने यह कहकर धमकाने की कोशिश की कि वो पुलिस में है। आरोपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पुलिस की वर्दी में कुछ वीडियो बनाकर डाले और धमकाया। आरोपी ने पिता को यह कहकर धमकाया कि अगर उसने इस अपराध की रिपोर्ट की तो उसे भी झूठे केस में फंसा दिया जाएगा।
मां ही बनाती थी बेटी के साथ रेप के वीडियो
घटना का सबसे घिनौना सच तो यही है कि बच्ची के साथ होते दुष्कर्म के वीडियो बनाने वाली मां ही थी। मां ही अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर यह काम करती थी। जिस फोन में वीडियो मिला है उसी फोन में दोनों की एक साल पुरानी चैट भी मिली है। दोनों आरोपी अभी पुलिस रिमांड में हैं और आगे की कार्यवाही के लिए इंतजार कर रहे हैं।
दोनों पकड़े ना जाएं इसके लिए घर के सीसीटीवी कैमरा भी डिसएबल कर दिया था ताकि वो लोग पकड़े ना जाएं।
मेडिकल में पकड़ा गया जुर्म
जब छोटी बच्ची का मेडिकल किया गया, तो सामने साफ हो गया कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। फिलहाल बच्ची प्रोटेक्शन में है और उसकी काउंसलिंग भी की जाएगी और अभी उसका इलाज पुलिस की निगरानी में चल रहा है।
इसे जरूर पढ़ें- '100 लोगों पर अकेली भारी पड़ेगी मेरी बेटी, बनाऊंगी इतना मजबूत ' कोलकाता रेप-मर्डर केस के बाद कुछ ऐसा सोचती हैं बेटी की मां
कितनी लंबी होगी दोनों आरोपियों को सजा?
रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) के सेक्शन 65/2 के तहत रेप का चार्ज लगा है। इसके साथ ही धारा 204 में किसी सरकारी अधिकारी का भेष बनाना और धारा 351/2 और धारा 6 के तहत पॉस्को (Protection of Children from Sexual Offences (Pocso)) एक्ट में भी केस बना है।
इन सभी आरोपों के तहत कम से कम 20 साल तक की सजा हो सकती है।
क्या मां हो सकती है ऐसी?
कोई मां अपनी बच्चों के लिए ऐसा सोच सकती है यह सोचकर भी दुख होता है। आजकल जिस तरह के क्राइम की खबरें एक के बाद एक आ रही हैं उससे यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि हम एक ऐसे समाज में रहते हैं जहां रिश्तों का कोई मोल नहीं और इंसान कितना भी गिर सकता है। हम अपने घरों में ही सुरक्षित नहीं हैं। कोई पति अपनी पत्नी के हाथों मारा जाता है, तो कोई मां अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म करवाती है। कोई महिला अपने ही घर में मार दी जाती है। इस तरह की घटनाएं मन को झकझोर देती हैं, लेकिन सवाल फिर वही खड़ा हो जाता है। क्या अभी हम सेफ हैं?
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों