इंस्टाग्राम पर महीने में 1 लाख रुपये कमाने पर कितना लगेगा टैक्स? जानें सोशल मीडिया की कमाई के लिए क्या है सरकारी नियम

Is Instagram Income Taxable In India: आजकल लोग सोशल मीडिया के जरिए खूब पैसे कमा रहे हैं। ऐसे में सवाल ये आता है कि क्या सोशल मीडिया से की गई कमाई पर भी टैक्स लगता है? आइए जानें, इंस्टाग्राम पर महीने में 1 लाख रुपये कमाने पर कितना लगेगा टैक्स?
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-03-21, 11:09 IST
Is Instagram Income Taxable In India

Tax On Social Media Influencers: इंटरनेट पर अब लोग केवल मनोरंजन ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि अब इससे पैसा भी कमा रहे हैं। इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग खूब मोटा पैसा छाप रहे हैं। कंटेंट क्रिएशन के जरिए लोग काफी अच्छी कमाई कर रहे हैं। इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर्स को डायरेक्ट पैसे नहीं मिलते, बल्कि ब्रॉन्ड प्रमोशन के माध्यम से उनकी काफी अच्छी कमाई होती है। सोशल मीडिया साइट्स पर लोग आज के समय में खूब कमाई कर रहे हैं।

सरकार हर तरह की कमाई पर जब टैक्स लगाती है, तो क्या सोशल मीडिया पर की गई कमाई पर भी टैक्स लगता है? बहुत से लोगों के मन में ये सवाल है कि क्या इंस्टाग्राम की कमाई पर भी सरकार को टैक्स देना पड़ता है? अगर सोशल मीडिया से कमाए पैसों को टैक्स लगता है, तो कितना लगता है? आइए जानें, इंस्टाग्राम से कमाए 1 लाख रुपये पर कितना टैक्स लगता है?

क्या सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को टैक्स देना होता है?

Do social media influencers have to pay taxes

आज के समय में लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म के माध्यम से महीनेभर में ही लाखों में कमाई कर रहे हैं। इन प्लेटफॉर्म्स पर व्यूज के जरिए अर्निंग होती है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को सेल्फ एम्प्लॉयर कैटेगरी में गिना जाता है। सेल्फ एम्प्लॉयर टैक्सपेयर्स के लिए निर्धारित नियमों के मुताबिक, उन्हें भी टैक्स पे करना होता है।

ITR फाइल करते हैं

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को भी आईटीआर फाइल करना होता है। इससे उनकी इनकम का खुलासा होता है और सरकार को उनकी कमाई के बारे में जानकारी होती है। यदि कोई इन्फ्लुएंसर ऐसा नहीं करता है, तो कानूनी प्रावधान के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंशर्स को भी उसी तरह से टैक्स देना होता है, जिस तरह से अन्य साधक अपनी कमाई पर देते हैं। मौजूदा टैक्स स्लैब के मुताबिक, 12 लाख तक की कमाई पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगता।

इंस्टाग्राम पर महीने में 1 लाख रुपये कमाने पर टैक्स

Tax on earning Rs 1 lakh a month on Instagram

यदि कोई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर महीने इंस्टाग्राम के जरिए 1 लाख रुपये की कुल कमाई कर रहा है और साल की उसकी कमाई 12 लाख तक है, तो उसे किसी तरह का टैक्स नहीं देना होगा। इससे ऊपर की कमाई पर टैक्स देना अनिवार्य हो जाता है।

जीएसटी के तहत होता है रजिस्ट्रेशन

Registration is done under GST

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को जीएसटी के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होता है, अगर वे एक साल में 20 लाख रुपये से अधिक कमाई कर रहे हैं। वहीं, कुछ राज्यों में इसकी टर्नओवर लिमिट 10 लाख रुपये तक की है। बता दें कि सोशल मीडिया द्वारा की गई कमाई पर 18% की दर से जीएसटी लगाया जाता है।

यह भी देखें- कोई और तो नहीं कर रहा आपका इंस्टाग्राम इस्तेमाल? ऐसे लगाएं पता

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:her zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP