herzindagi
what is the right way to block fake and spam accounts on instagram

How To Report Instagram Fraud Account: इंस्टाग्राम पर फेक और स्पैम अकाउंट को ब्लॉक करने का ये है सही तरीका, आप भी जान लीजिए

इंस्टाग्राम पर फेक अकाउंट को ब्लॉक करने का सही तरीका आपको पता होना चाहिए। कई लोग सिंपल ब्लॉक के ऑप्शन पर क्लिक कर देते हैं, लेकिन यह सही तरीका नहीं है।
Editorial
Updated:- 2025-03-20, 16:26 IST

इंस्टाग्राम पर फ्रॉड और फेक अकाउंट की वजह से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जैसे-जैसे यह प्लेटफॉर्म पॉपुलर हुए हैं, वैसे-वैसे नकली प्रोफाइल बनाने वालों की संख्या भी बढ़ी है। सोशल मीडिया के जरिए फ्रॉड करना अब बहुत ज्यादा आसान हो गया है। इसलिए आम लोगों को अब सोशल मीडिया यूज करते समय गुमराह करने और धोखाधड़ी करने वालों से बचना जरूरी है। इस समय अकाउंट हैक करके फ्रॉड करने का नया तरीका शुरू हुआ है। लोग अकाउंट हैक करके पैसे हड़प लेते हैं, तो वहीं कई लोग बहुत दिनों तक लोगों को अपने झांसे में फंसाते हैं और भरोसा जीतने के बाद फ्रॉड करते हैं। इसलिए अगर आपको कोई अकाउंट फेक लग रहा है या फ्रॉड लग रहा है, तो आपको

इंस्टाग्राम पर फ्रॉड अकाउंट ब्लॉक करने का सही तरीका क्या है?

what is the right way to block fake and spam accounts on instagram1

अगर आपका अकाउंट हैक हो गया है और आप अपने उस अकाउंट को बंद नहीं कर पा रहे हैं, तो सबसे पहले आप एक नया अकाउंट बनाकर अपने करीबियों को इस बात की जानकारी दें। इसके बाद आप सभी को उस अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए कहें, लेकिन इसके साथ ही आप इसके रिपोर्ट भी करें।

  • ब्लॉक करने के साथ ही आपको रिपोर्ट का ऑप्शन भी नजर आएगा।
  • रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ सवाल नजर आएंगे।
  • अगर आपको फ्रॉड के लिए रिपोर्ट करना है, तो पहले तस्वीर में नजर आ रहे Something Else के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Something Else के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई तरह के सवाल आ जाएंगे।

इसे भी पढ़ें-Instagram पर नहीं आ रहे हैं लाइक्स? ChatGPT का सही इस्तेमाल कर इंस्टाग्राम पर ऐसे पाएं लाखों व्यूज

what is the right way to block fake and spam accounts on instagram22

  • आपको इस अकाउंट से जिस तरह की परेशानी हो रही है, आप उस ऑप्शन पर क्लिक करके सबमिट कर दें।
  • अगर आप इस तरह से ब्लॉक करने के दौरान रिपोर्ट भी करते हैं, तो इसके बारे में सीधा इंस्टाग्राम को संदेश मिलता है। जिससे इंस्टाग्राम उस अकाउंट पर नजर बनाता है।
  • ब्लॉक करने के बाद आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस तरह से ब्लॉक करने के लिए कहें।
  • ऐसा करने पर इंस्टाग्राम को सीधा संदेश मिलता है और वह उस अकाउंट पर एक्शन ले सकते हैं।
  • इसलिए अगर आप किसी फेक, स्पैम या फ्रॉड अकाउंट को ब्लॉक करने जा रहे हैं, तो उसे रिपोर्ट करना बिलकुल न भूलें।
  • अगर इंस्टाग्राम से जुड़ी जरूरी जानकारी आपको पता है, तो आपको सोशल मीडिया इस्तेमाल करने में परेशानी नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें- Instagram की इस छिपी सेटिंग को ऑन कर अपलोड करें फोटो-वीडियो, मिलेगा हाई-रेजोल्यूशन

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।