आजादी के इतने सालों बाद भी हम महिलाओं की सुरक्षा के मामले में चूक रहे हैं। पिछले कुछ दिनों के दौरान सामने आए मामले महिला सुरक्षा का सारा रियलिटी चेक दे देते हैं। यहां तक की देश की राजधानी में भी एक महिला आत्मविश्वास के साथ रात के समय सड़क पर नहीं चल सकती है।
ऐसे में प्रश्न उठना लाजमी है कि ऐसा क्यों? क्यों शहरों की 24 घंटे दौड़ती सड़कों पर भी महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पाती हैं?
इसी विषय के बारे में हमने बात की अलग-अलग उम्र की महिलाओं से जिन्होंने अपने अनुभव के मुताबिक महिला सुरक्षा के बारे में बताया। तो आइए हम जानते हैं कि आखिर क्यों महिलाएं रात के समय आत्मविश्वास के साथ सड़कों पर आवागमन नहीं कर पाती हैं।
शाम के ढलने के साथ ही अंधेरा हो जाता है। ऐसे में एक कॉलेज जाने वाली लड़की से लेकर ऑफिस में काम करने वाली 30 साल की महिला तक को बार-बार फोन आने लग जाते हैं। इसके पीछा का कारण है "डर।" राह चलते लड़की को किसी भी तरह की घटना का सामना ना करना पड़े, वो कहां पहुंच गई है, कब तक घर आएगी, इन सारे सवालों के जवाब के लिए महिलाओं का फोन बजने लग जाते हैं।
इसे भी पढ़ेंःDelhi Accident Case: आप भी करती हैं देर रात अकेले ट्रैवल तो जरूर जानें सेफ्टी से जुड़ी ये बातें
गुरुग्राम स्थित कंपनी में काम करने वाली गरीमा बताती हैं, "दिन के समय अंजान से अंजान राह पर चलते वक्त भी मुझे डर नहीं लगता है लेकिन पता नहीं क्यों दिन के ढलते ही मेरा आत्मविश्वास भी ढल जाता है। फिर फर्क नहीं पड़ता है कि हमारे आसपास कोई है या नहीं लेकिन अंधेरा होते ही मन में एक डर सा बैठ जाता है।"
ग्रीन पार्क में स्थित काम करने वाली ईशु कहती हैं, "ऑफिस जाते वक्त तो उजाला होता है इसलिए किसी तरह का प्रश्न मन में नहीं होता है लेकिन हां, ऑफिस से घर आते वक्त अंधेरा होता है। इस दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यात्रा कर रहे 21 साल के लड़के से लेकर सड़क पर 50 साल के पुरुष तक की नजरों का सामना करना मुझे असहज महसूस करता है। जब हमारे साथ कोई और हो तब हमें घूरती नजरों से फर्क नहीं पड़ता लेकिन अकेले इन नजरों का सामना करना बहुत मुश्किल हो जाता है।"
पटना विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर कार्य कर रही सुनीता कहती हैं, "रात के समय सड़क पर आत्मविश्वास के साथ चलना बहुत कठिन है। हाल ही में हुई दिल्ली की घटना, 2012 का निर्भया केस और ऐसे ही कई मामले हम महिलाओं के डर को और बढ़ा देते हैं।"
इसे भी पढ़ेंःअगर पढ़ने की हैं आप शौकीन तो इन 5 ऐप्स पर फ्री में पढ़ें किताबें
तो ये थी कुछ वजह जो साफ करती हैं कि महिलाओं को रात के समय सड़क पर डर क्यों लगता है। अगर आप इसके अलावा महिलाओं से जुड़े कोई और विषय के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।