आधार और पासपोर्ट की फोटो में हंसना क्यों मना होता है?

हमेशा आधार और पासपोर्ट जैसे जरूरी डॉक्युमेंट्स की फोटो खिंचवाते समय हंसने को मना किया जाता है। पासपोर्ट साइज फोटो सीरियस होनी चाहिए, लेकिन ऐसा क्यों?

 
How does passport photo is taken

पासपोर्ट साइज फोटो खिंचवाने का सबसे बेसिक नियम क्या होता है? आपको यह फोटो खिंचवाते समय हंसना बिल्कुल नहीं है। इसके अलावा, बैकग्राउंड क्लियर होना चाहिए, चेहरा फोटो के आधे हिस्से में आना चाहिए। आपकी गर्दन और कपड़ों का कुछ हिस्सा विजिबल होना चाहिए ऐसे कई नियम भी फॉलो किए जाते हैं। पर अभी भी एक सवाल सामने आता है कि आखिर ऐसा क्यों? आपकी पासपोर्ट साइज फोटो कई आधिकारिक डॉक्युमेंट्स में लगती है और इसके नियमों का पालन करना भी जरूरी है।

आज हम आपको बताएंगे कि आखिर क्यों इस तरह के नियम बनाए जाते हैं। दरअसल, इनका आपकी सुरक्षा से बहुत बड़ा नाता है।

2009 का एक बहुत चर्चित केस है जहां एक फ्रेंच सिविल सर्वेंट की पासपोर्ट साइज फोटो रिजेक्ट हो गई थी क्योंकि उसने जरा सी स्माइल दिखा दी थी। उसने इसके खिलाफ अपील भी की थी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला था।

यह सिर्फ हिंदुस्तान का नहीं, बल्कि पूरे विश्व का नियम है कि किसी भी पहचान पत्र वाले डॉक्युमेंट में आपकी तस्वीर पर एक्सप्रेशन नहीं होने चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें- हेल्थ पासपोर्ट क्या है और कैसे करते हैं अप्लाई? यहां जानें

आखिर क्यों किया जाता है हंसने से मना?

स्माइल करती हुई तस्वीर को एडिट करना आसान है और आपके चेहरे के हाव-भाव का पता लगाना मुश्किल। पासपोर्ट जैसे दस्तावेज पर चेहरे की पहचान करते समय नाक से लेकर ठोड़ी तक की जगह का इस्तेमाल भी किया जाता है। ऐसे में अगर कोई इंसान अपना हुलिया बदल भी लेता है, तो भी उसके फेशियल फीचर्स की मदद से उसकी पहचान की जा सकती है।

यही कारण है कि ऐसी किसी भी फोटो में हंसने की मनाही होती है ताकि आपके फेशियल एक्सप्रेशन डिस्टर्ब ना हों। दांत दिखाना तो दूर हल्की सी स्माइल भी अलाउड नहीं होती है।

बायोमेट्रिक फोटो खिंचवाते समय भी यही नियम फॉलो होता है। तभी आपकी पासपोर्ट बायोमेट्रिक फोटो में किसी भी तरह का एक्सप्रेशन नहीं होता। अगर आपने पासपोर्ट को ध्यान से देखा होगा, तो उसमें खींची गई फोटो में कुछ पहचान चिन्ह भी होते हैं। छोटे-छोटे अक्षरों में आपकी पहचान दिखाई जाती है।

aadhar and passport photos

जैसे-जैसे तकनीक का विकास हुआ है, फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम भी बेहतर हुआ है। ऐसे में अगर आप स्माइल नहीं कर रहे हैं, तो भले ही आप अपने चेहरे को पूरी तरह से बदलने की कोशिश करें, पुरुष दाढ़ी उगा लें या फिर आप चेहरे पर छोटी-मोटी सर्जरी करवा लें, आपकी पहचान हो सकती है।

इस तरह के सॉफ्टवेयर चेहरे के कुछ खास बायोमेट्रिक पैटर्न्स को स्कैन करते हैं। जैसे आंखों के बीच का अंतर, मुंह का शेप और खासतौर पर नाक और ठोड़ी के बीच की दूरी। पासपोर्ट फोटो को आपके चेहरे से भी कम्पेयर किया जाता है। अगर आपके चेहरे पर एक्सप्रेशन होंगे, तो बायोमेट्रिक प्वाइंट्स बिगड़ जाएंगे। यही कारण है कि आपकी पासपोर्ट साइज की फोटो एक्सप्रेशन के बिना होती है।

इसे जरूर पढ़ें- बच्चे का पासपोर्ट ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई

पासपोर्ट साइज फोटो से जुड़े अन्य नियम

ये नियम हर तरह के पहचान पत्र के लिए फोटोज खिंचवाने के लिए जरूरी हैं।

passport photos and problems

  • फोटो रंगीन होनी चाहिए
  • बैकग्राउंड व्हाइट या मोनोक्रोम होना चाहिए
  • 6 महीने से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए
  • डैमेज नहीं होनी चाहिए
  • कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर से बनाई हुई नहीं होनी चाहिए
  • रेजोल्यूशन क्लियर होना चाहिए
  • बहुत ज्यादा फ्लैश नहीं चमकना चाहिए
  • अगर चश्मा पहनकर फोटो खिंचवाई है, तो उसमें किसी चीज का रिफ्लेक्शन नहीं होना चाहिए।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP