पासपोर्ट साइज फोटोज की जरूरत हर प्रोफेशनल जगह पर पड़ती है। ऐसे में फोटो खिंचवाने के लिए हर बार स्टूडियो जाना पड़ता है। हालांकि आज हम आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लाए हैं, जिसकी मदद से आप मिनटों में पासपोर्ट साइज फोटो तैयार कर सकते हैं। इस फोटो डिजाइनिंग को आप अपने फोन या लैपटॉप दोनों की जरिए कर सकते हैं। ऐसा करने से आप हाई क्वालिटी फोटो झट से तैयार कर लेंगे। आइए जानें पासपोर्ट फोटो तैयार करने का आसान तरीका।
ऑनलाइन तैयार तैयार करें पासपोर्ट साइज फोटो
- आप चाहें तो ऑनलाइन माध्यम से मिनटों में अपना पासपोर्ट साइज फोटो तैयार कर सकते हैं।
- फोटो बनाने के लिए सबसे पहले फ्रंट फेसिंग फोटो क्लिक करें।
- इसके बाद अपने लैपटॉप पर गूगल क्रोम ओपन करें और 123PassportPhoto पर जाएं।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके पास country और फोटो साइज का ऑप्शन हैं।
- कंट्री में आप इंडिया और अपनी जरूरत के हिसाब से फोटो साइज सेलेक्ट करें।
- अब क्लिक की हुई फोटो को सेलेक्ट करें और अपनी जरूरत के हिसाब से फोटो तैयार कर लें।
- आप चाहें तो फोटो का बैकग्राउंड भी चेंज कर सकते हैं।
पासपोर्ट साइज फोटो तैयार होने के बाद इसे सेव कर लें। हालांकि फ्री में सेव करने के लिए आपको अपनी फोटो फेसबुक पर शेयर करना होगा। इसे आप only me करके अपनी feed पर अपलोड कर लें। इन आसान स्टेप्स से आपकी पासपोर्ट साइज फोटो बनकर तैयार हो जाएगी, जिसे आप किसी भी प्रिंट की शॉप से निकलवा सकते हैं।
Photoshop के जरिए तैयार करें ‘ Passport Photo’
- अगर आपको Photoshop का इस्तेमाल करना आता है तो आप उसके जरिए भी फोटो तैयार कर सकते हैं।
- ऐसा करने के लिए सबसे पहले लैपटॉप पर Photoshop को ओपन करें और उसमें अपने द्वारा खींची गई फोटो को ओपन करें। अब अपनी जरूरत के हिसाब से कलर adjust कर लें।
- अब अपने नॉर्मल फोटो को Passport Size Photo के साइज में adjust करें।
- इन आसान तरीकों से आपका पासपोर्ट साइज फोटो बनकर तैयार हो जाएगा।
स्मार्ट फोन की मदद से तैयार करें Passport Size Photo
- आजकल मोबाइल में ऐसे कई एप्लिकेशन हैं, जिनकी मदद से आप फोटो तैयार कर सकती हैं।
- फोटो बनाने के लिए सबसे पहले फोन के प्ले स्टोर पर जाए। इसके बाद पासपोर्ट साइज फोटो एडिटर ऐप को इंस्टॉल करें।
- यहां आपको गैलरी और कैमरा के दो विकल्प मिलेंगे। आप गैलरी में जाएं और फोटो सिलेक्ट कर करें।
- अब फोटो को अपनी जरूरत के हिसाब से एडजस्ट कर लें।
- सब कुछ डन होने के बाद आपसे पासपोर्ट साइज फोटो का साइज सेलेक्ट करने के लिए का जाएगा। जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं।
- अपनी जरूरत के हिसाब से आप फोटो को क्रॉप भी कर सकते हैं। अगर आपको फोटो की मल्टीपल कॉपी चाहिए, तो आप वो ऑप्शन भी सिलेक्ट कर सकते हैं। फोटो को Png फाइल के रूप में सेव करें।
- इन आसान तरीकों से आपकी पासपोर्ट(पासपोर्ट कैसे बनवाएं) फोटो बनकर तैयार हो जाएगी।
तो ये थे 2 तरीके जिनकी मदद से आप झटपट फोटो पा सकती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों