herzindagi
passport photo on phone

घर पर बना सकते अपना पासपोर्ट साइज फोटो, जानें आसान ट्रिक

अब आपको पासपोर्ट साइज फोटो तैयार करवाने के लिए स्टूडियो जानें जरूरत नहीं है। जानें घर पर पासपोर्ट फोटो डिजाइन करने का आसान तरीका।
Editorial
Updated:- 2022-07-15, 11:03 IST

पासपोर्ट साइज फोटोज की जरूरत हर प्रोफेशनल जगह पर पड़ती है। ऐसे में फोटो खिंचवाने के लिए हर बार स्टूडियो जाना पड़ता है। हालांकि आज हम आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लाए हैं, जिसकी मदद से आप मिनटों में पासपोर्ट साइज फोटो तैयार कर सकते हैं। इस फोटो डिजाइनिंग को आप अपने फोन या लैपटॉप दोनों की जरिए कर सकते हैं। ऐसा करने से आप हाई क्वालिटी फोटो झट से तैयार कर लेंगे। आइए जानें पासपोर्ट फोटो तैयार करने का आसान तरीका।

ऑनलाइन तैयार तैयार करें पासपोर्ट साइज फोटो

how to make passport size photo at home

  • आप चाहें तो ऑनलाइन माध्यम से मिनटों में अपना पासपोर्ट साइज फोटो तैयार कर सकते हैं।
  • फोटो बनाने के लिए सबसे पहले फ्रंट फेसिंग फोटो क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने लैपटॉप पर गूगल क्रोम ओपन करें और 123PassportPhoto पर जाएं।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके पास country और फोटो साइज का ऑप्शन हैं।
  • कंट्री में आप इंडिया और अपनी जरूरत के हिसाब से फोटो साइज सेलेक्ट करें।
  • अब क्लिक की हुई फोटो को सेलेक्ट करें और अपनी जरूरत के हिसाब से फोटो तैयार कर लें।
  • आप चाहें तो फोटो का बैकग्राउंड भी चेंज कर सकते हैं।

पासपोर्ट साइज फोटो तैयार होने के बाद इसे सेव कर लें। हालांकि फ्री में सेव करने के लिए आपको अपनी फोटो फेसबुक पर शेयर करना होगा। इसे आप only me करके अपनी feed पर अपलोड कर लें। इन आसान स्टेप्स से आपकी पासपोर्ट साइज फोटो बनकर तैयार हो जाएगी, जिसे आप किसी भी प्रिंट की शॉप से निकलवा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-स्मार्टफोन से भी हो सकती है प्रोफेशनल फोटोग्राफी, ट्राई करें ये 8 टिप्स

Photoshop के जरिए तैयार करें ‘ Passport Photo’

How To Make Free Passport Photo

  • अगर आपको Photoshop का इस्तेमाल करना आता है तो आप उसके जरिए भी फोटो तैयार कर सकते हैं।
  • ऐसा करने के लिए सबसे पहले लैपटॉप पर Photoshop को ओपन करें और उसमें अपने द्वारा खींची गई फोटो को ओपन करें। अब अपनी जरूरत के हिसाब से कलर adjust कर लें।
  • अब अपने नॉर्मल फोटो को Passport Size Photo के साइज में adjust करें।
  • इन आसान तरीकों से आपका पासपोर्ट साइज फोटो बनकर तैयार हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें-आपकी ये गलतियां मोबाइल फोन के कैमरे को कर सकती हैं खराब

स्मार्ट फोन की मदद से तैयार करें Passport Size Photo

how to make passport size photo at home ()

  • आजकल मोबाइल में ऐसे कई एप्लिकेशन हैं, जिनकी मदद से आप फोटो तैयार कर सकती हैं।
  • फोटो बनाने के लिए सबसे पहले फोन के प्ले स्टोर पर जाए। इसके बाद पासपोर्ट साइज फोटो एडिटर ऐप को इंस्टॉल करें।
  • यहां आपको गैलरी और कैमरा के दो विकल्प मिलेंगे। आप गैलरी में जाएं और फोटो सिलेक्ट कर करें।
  • अब फोटो को अपनी जरूरत के हिसाब से एडजस्ट कर लें।
  • सब कुछ डन होने के बाद आपसे पासपोर्ट साइज फोटो का साइज सेलेक्ट करने के लिए का जाएगा। जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं।
  • अपनी जरूरत के हिसाब से आप फोटो को क्रॉप भी कर सकते हैं। अगर आपको फोटो की मल्टीपल कॉपी चाहिए, तो आप वो ऑप्शन भी सिलेक्ट कर सकते हैं। फोटो को Png फाइल के रूप में सेव करें।
  • इन आसान तरीकों से आपकी पासपोर्ट(पासपोर्ट कैसे बनवाएं) फोटो बनकर तैयार हो जाएगी।

तो ये थे 2 तरीके जिनकी मदद से आप झटपट फोटो पा सकती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।