herzindagi
know why sasural simar ka serial fame actress dipika kakar quits acting

आखिर क्यों 'ससुराल सिमर का' फेम दीपिका कक्कड़ अब नहीं करेंगी टीवी सीरियल में काम

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ फिलहाल प्रेग्नेंसी के थर्ड ट्राइमेस्टर में हैं। प्रेग्नेंसी के बाद दीपिका एक्टिंग की दुनिया में वापस लौटेंगी की नहीं इसका जबाव उन्होंने अब फैंस को दे दिया है। 
Editorial
Updated:- 2023-05-31, 12:01 IST

'ससुराल सिमर का' फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ जल्द ही मां बनने वाली हैं। अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वो एक्टिंग छोड़ रही हैं और बतौर हाउसवाइफ और मां जिंदगी जीना चाहती हैं।

छोड़ना चाहती हैं दीपिका एक्टिंग

View this post on Instagram

A post shared by Dipika (@ms.dipika)

हाल ही में दीपिका कक्कड़ ने एक इंटरव्यू में कहा, "'मैं प्रेग्नेंसी का यह फेज एन्जॉय कर रही हूं और बेबी का आने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। मैं इतनी ज्यादा एक्साइटेड हूं कि आपको शब्दों में बयां तक नहीं कर सकती। मैंने बहुत यंग ऐज में काम करना शुरू कर दिया था और करीब 10 से 15 साल तक काम किया। जब मेरी प्रेग्नेंसी जर्नी की शुरुआत हुई थी तभी मैंने शोएब से कहा था कि मैं अब काम नहीं करना चाहती और एक्टिंग छोड़ना चाहती हूं और मैं अब एक हाउसवाइफ की तरह और एक मां की तरह जिंदगी जीना चाहती हूं।" इस इंटरव्यू के बाद से ही उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी राय देना शुरू कर दी। कई फैंस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके यह भी लिखा कि, "वी मिस यू सिमर.." वहीं, कुछ ने पोस्ट करके उनकी आगे की लाइफ के लिए शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें-90 के दशक के हर बच्चे को याद हैं सीरियल शक्तिमान, जानें इससे जुड़े इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स

कई सीरियल्स में किया है काम

View this post on Instagram

A post shared by Dipika (@ms.dipika)

दीपिका कक्कड़ ने अपनी पहचान भले ही ससुराल सिमर का सीरियल से बनाई थी, पर वह कई सारे फेमस शो और सीरियल का भी हिस्सा रह चुकी हैं। 'कहां हम कहां तुम' सीरियल में करण वी ग्रोवर के साथ दीपिका ने आखिरी बार टीवी शो में काम किया था। इसमें दीपिका ने सोनाक्षी का रोल निभाया था जो कि मशहूर टीवी एक्ट्रेस थी तो वहीं करण वी ग्रोवर ने सर्जन का किरदार निभाया था। इसके अलावा दीपिका कक्कड़ 'ससुराल सिमर का सीजन 2' में बतौर कैमियो भी नजर आई थीं। टीवी सीरियल्स के अलावा रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं। यह रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 12' है जिसका खिताब एक्ट्रेस ने अपने नाम किया था।

इसे भी पढ़ें-टीवी की ये मशहूर एक्ट्रेस बिग स्क्रीन पर नहीं चला पाई अपना जादू

कब की थी दीपिका कक्कड़ ने शादी?

View this post on Instagram

A post shared by Dipika (@ms.dipika)

एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की पहली शादी साल 2015 में खत्म हो गई थी। उनके पहले पति का नाम रौनक सैमसन था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका ने पर्सनल और कंपैटिबिलिटी इश्यू की वजह से रौनक से तलाक लिया था।(इन टेलीविजन एक्ट्रेसेस के डेब्यू सीरियल रहे थे सुपरहिट)

इसके बाद साल 2018 में उन्होंने शोएब इब्राहिम से इस्लाम धर्म कबूल कर निकाह किया था। अब जल्द ही दीपिका अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं।

दीपिका कक्कड़ की लाइफ से जुड़ी यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके बातएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- youtube

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।