herzindagi
doordarshan serial

90 के दशक के हर बच्चे को याद हैं सीरियल शक्तिमान, जानें इससे जुड़े इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स

अगर आपका बचपन भी 90 के दशक में बीता है तो अपने बचपन के सुपरहीरो 'शक्तिमान' से जुड़ी ये बातें आपको जरूर जाननी चाहिए।
Editorial
Updated:- 2023-05-19, 11:42 IST

शक्तिमान...शक्तिमान...शक्तिमान...शक्ति..शक्ति...शक्तिमान...अगर आप भी 90 के दशक के बच्चे हैं तो यह बात तो कन्फर्म है कि आपने इस पूरी लाइन को पढ़ा नहीं होगा बल्कि उसी टोन में गाया होगा जैसे बचपन में हमनें सुना है। मेरा हाल भी आपकी तरह ही है। आज के वक्त में भले ही बच्चों के पास एंटरटेंमेंट के लिए कई साधन हों, कई सुपरहीरो हों जो उनके फेवरेट हों लेकिन 90s के वक्त में तो हमारे लिए सुपरहीरो मतलब शक्तिमान ही था।

'बाहुबली ने कटप्पा को क्यों मारा?' अब से कुछ साल पहले यह सवाल सब एक-दूसरे से पूछ रहे थे।लेकिन जब हम छोटे थे तो उस वक्त सबसे जरूरी सवाल था कि 'क्या गंगाधर ही शक्तिमान है?' अब चाहे कितने विलेन आएं और चले जाएं लेकिन हमारे बचपन में तो किलविश का 'अंधेरा कायम रहे' बोलना हमें डराने के लिए काफी था।

दूरदर्शन पर आने वाला सीरियल शक्तिमान 90 के दौर में अपना बचपन बिताने वाले हर बच्चे की यादों से जुड़ा है। आज चलिए यादों के उसी गलियारे में चलते हैं और आपको बताते हैं सीरियल शक्तिमान से जुड़े कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स।

इस दिन आया था पहले एपिसोड

shaktimaan serial facts

शक्तिमान का पहला एपिसोड 6 सितंबर 1997 को टेलीकास्ट हुआ था। उस वक्त यह सीरियल बहुत पॉपुलर हुआ था। 2004 में अधूरी कहानी के साथ ही शक्तिमान को बंद कर दिया गया था।

ऐसे हुई थी शुरुआत

मुकेश खन्ना जो इस शो में शक्तिमान का किरदार निभा रहे थे और शो के प्रोड्यूसर भी थे, उन्होंने अपने दोस्त से कुछ पैसे उधार ले कर इस सीरियल की शुरुआत की थी। सीरियल का नाम पहले आकाश होने वाला था लेकिन बाद में इसे 'शक्तिमान' कर दिया गया। शो की कहानी पहले एक बड़े प्रोडक्शन हाउस को सुनाई गई थी जिसने इसे रिजेक्ट कर दिया था।

इस बात से नाखुश थे मुकेश खन्ना

हालांकि उस वक्त सीरियल में उस समय की टेक्नोलॉजी के हिसाब से कुछ स्पेशल इफेक्ट्स लगाए गए थे लेकिन मुकेश खन्ना सीरियल के स्पेशल इफेक्ट्स से खुश नहीं थे। वह चाहते थे कि शक्तिमान के इफेक्ट्स को इंटरनेशनल लेवल का बनाया जाए।

यह भी पढ़ें-90 के दशक की ये 5 शानदार फिल्में जिसे देखना लोग आज भी करते हैं पसंद

इस वजह से बंद हुआ था शक्तिमान

interesting facts about shaktimaan

शक्तिमान को अचानक बीच में ही बंद कर दिया गया था। उस वक्त ऐसी खबरें थी कि शक्तिमान की तरह घूमने की कोशिश करते हुए कुछ बच्चों को चोट लग गई और वे गिर गए। जिसकी वजह से इसे बीच में ही ऑफ एयर कर दिया। हालांकि बाद में मुकेश खन्ना ने इस बात का खुलासा किया था कि चैनल और उनके बीच सीरियल के टाइम स्लॉट और फीस को लेकर बात नहीं बन पाई थी। जिसकी वजह से मुकेश खन्ना को घाटा होने लगा था और उन्हें न चाहते हुए भी सीरियल को बंद करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें-Old TV Serial 'देख भाई देख' दूरदर्शन पर हुआ फिर से शुरू, 5 पुराने टीवी सीरियल भी हो रहे हैं टेलिकास्‍ट

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Social Media

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।