herzindagi
astrology tips for purse by expert

Astro Tips: पैसों से भरा पर्स भूलकर भी जमीन में न रखें, हो सकते हैं ये बड़े नुकसान

Astrology Tips For Purse: क्या आप जानती हैं कि पैसों से भरे पर्स को जमीन पर रखने के क्या नुकसान हो सकते हैं और ज्योतिष में ऐसा करने की मनाही क्यों होती है। 
Editorial
Updated:- 2023-03-06, 20:30 IST

ज्योतिष के अनुसार कुछ ऐसे विशेष नियम बनाए गए हैं जिनका हमें पालन जरूर करना चाहिए जिससे कोई समस्या न हो। ऐसे ही नियमों में से एक है पैसों से भरे पर्स को कभी भी जमीन में न रखना। ऐसा माना जाता है कि यदि आप पैसों के पर्स को जमीन पर रखते हैं तो ये कई तरह से आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।

दरअसल जमीन को धन या कीमती सामान रखने के लिए अशुभ माना जाता है। ऐसा करने से धन हानि और दुर्भाग्य की प्राप्ति हो सकती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जमीन पृथ्वी तत्व तत्व से जुड़ी होती है, जो स्थिरता और ग्राउंडिंग का प्रतिनिधित्व करती है, लेकिन नकारात्मकता और बर्बादी का भी संकेत दे सकती है।

आइए आइए Life Coach और Astrologer Sheetal Shaparia से जानें कि पर्स को कभी भी जमीन पर क्यों नहीं रखना चाहिए और इसके ज्योतिष में क्या नुकसान हो सकते हैं।

आर्थिक नुकसान हो सकता है

why not to put purse on floor

अगर आप अपने पर्स को कभी भी गलती से भी जमीन में रखती हैं तो ये माता लक्ष्मी का अपमान करने जैसा होता है। ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं और आपको आर्थिक नुकसान हो सकते हैं।

अगर आप बिना वजह ऐसा अक्सर करती हैं तो आपका धन व्यर्थ के कामों में ज्यादा व्यय होता है और आप धन हानि को रोक नहीं पाती हैं। पर्स को जमीन पर रखने से आपको नौकरी से जुड़ी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। अगर आप व्यर्थ में अपने धन को व्यय होने से रोकना चाहती हैं तो जमीन में उस पर्स को कभी भी न रखें जिसमें आप पैसे या कीमती सामन रखती हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Dr. Sheetal Shaparia - Astrologer, Coffee Cup, & Wine Reading (@sheetalshaparia)

सम्मान को खो सकते हैं

यदि आप उस बैग का अनादर करते हैं जहां आप अपना पैसा रखते हैं, तो आप अपने पैसे के सम्मान के आधार पर पैसे खो सकते हैं। कुछ लोग यह भी सोचते हैं कि आप ऐसा करने से भीतर से टूट सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: घर में गुड लक लाने के लिए वास्तु अनुसार रखें पर्स का रंग

पर्स से घर में आती है समृद्धि

purse should not keep in floor

ऐसा माना जाता है कि आपका पर्स घर में समृद्धि लाता है। इसलिए इसमें हमेशा पैसे रखे होने चाहिए। कभी भी पर्स को खाली नहीं छोड़ना चाहिए और पैसों के पर्स को जमीन पर इसलिए नहीं रखना चाहिए क्योंकि ये समृद्धि का एक स्रोत है और जमीन पर इसे रखना इसका अपमान करने जैसा है।

दुर्भाग्य के संकेत

अगर आप अपना पर्स जमीन पर रखती हैं तो ये ज्योतिष के हिसाब से दुर्भाग्य के संकेत देता है। भूलकर भी आप पर्स को या किसी भी पैसों के सामान को जमीन में रखने से आपके जीवन में दुर्भाग्य आ सकता है।

पैसों के प्रति सम्मान की कमी

why we should not keep purse in floor

कई संस्कृतियों में, फेंगशुई के अलावा, जमीन प्रतीकात्मक रूप से नीचता से जुड़ी होती है, इस प्रकार अपने पर्स को फर्श पर रखना आपके पैसे के प्रति सम्मान की कमी दर्शाता है। इसलिए, यदि आप पर्स रखते हैं तो आपको अपने पैसे का सम्मान भी करना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें: फटे पुराने पर्स से भी आप हो सकते हैं मालामाल, जानें कैसे

पर्स का अपमान धन का नुकसान

यदि आप अपने पर्स का अपमान करते हैं तो आपके धन को बेवजह ही नुकसान हो सकता है। ऐसी स्थिति में आपका बिना वजह ही धन खर्च होता रहेगा और आप इसका कारण भी पता नहीं लगा पाएंगे।

भूलकर भी आपको अपने पर्स के साथ ये गलती नहीं करनी चाहिए कि किसी भी स्थिति में पैसों का नुकसान हो। अगर आप जमीन में पर्स रखती भी हैं तो इसके नीचे कोई पेपर या लकड़ी का कोई टुकड़ा रखें, जिससे पर्स सीधे जमीन को टच न करे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

images: freepik .com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।