वास्तुशास्त्र में हर एक चीज के लिए कुछ विशेष नियम बनाए गए हैं। ऐसा माना जाता है कि यदि हम चीजों का निर्धारण वास्तु के लुक विशेष नियमों के अनुसार करते हैं तो घर में सदैव सुख समृद्धि बनी रहती है। जिस तरह पैसों को रखने के कुछ वास्तु नियम बनाए गए हैं, उसी तरह आपकी पर्स को लेकर भी कुछ वास्तु नियमों का पालन जरूरी है।
Vastu Tips: घर में गुड लक लाने के लिए वास्तु अनुसार रखें पर्स का रंग
अगर आप अपने पर्स को हमेशा पैसों से भरा हुआ रखना चाहती हैं तो वास्तु के बताए कुछ विशेष रंगों का इस्तेमाल ही करें। ये रंग आपके जीवन में सकारात्मकता ला सकते हैं और इससे धन का आगमन बना रहता है।
यदि हम वास्तु की बात करें तो आपकी पर्स के कुछ विशेष रंग आपके जीवन में धन की वर्षा कर सकते हैं और सुख समृद्धि का कारक बनते हैं। ऐसी मान्यता है कि वास्तु के अनुसार आपको अपनी पर्स के कुछ प्रमुख रंगों का इस्तेमाल ही करना चाहिए।
वास्तु शास्त्र के अनुसार पर्स के लिए सबसे अच्छा रंग लाल है, उसके बाद नीला, हरा और सुनहरा रंग है। आइए वास्तु विशेषज्ञ, न्यूमेरोलॉजिस्ट और टैरो कार्ड रीडर, मधु कोटिया जी से जानें कि पर्स के लिए कौन से रंग सबसे ज्यादा लकी माने जाते हैं और कौन से रंग आपके जीवन में भी गुड लक ला सकते हैं।
लाल रंग के पर्स का करें इस्तेमाल
वास्तु के अनुसार लाल रंग को शक्ति, साहस और जुनून का प्रतीक माना जाता है और माना जाता है कि यह प्रचुरता और वित्तीय स्थिरता को अपनी तरफ आकर्षित करता है। यदि आप लाल रंग के पर्स का इस्तेमाल करते हैं तो ये हमेशा धन को अपनी ओर आकर्षित करता है और इस तरह के पर्स में कभी भी धन की कमी नहीं होती है।
नीले रंग के पर्स का करें इस्तेमाल
नीले रंग को विश्वास और स्थिरता का प्रतीक माना जाता है। अगर आप नीले रंग के पर्स का इस्तेमाल करती हैं तो आप अपने काम के प्रति विश्वास रखने में सफल रहती हैं और आत्मविश्वास से भरपूर महसूस करती हैं। यही नहीं आपको हर एक क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने में मदद मिलती है। इस रंग की पर्स के इस्तेमाल से आपके जीवन में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है।
इसे भी पढ़ें: पैसों से भरा रहेगा आपका पर्स अगर रखेंगी इन 5 बातों का ध्यान
सुनहरे या मस्टर्ड रंग का करें इस्तेमाल
वास्तु के अनुसार ऐसा माना जाता है कि सोना, धन का प्रतीक होने के कारण समृद्धि और सफलता को आकर्षित करता है। इसी वजह से आपकी पर्स का सुनहरा और मस्टर्ड कलर आपके लिए बहुत शुभ फल दे सकता है।
काले रंग के पर्स का करें इस्तेमाल
काला रंग समृद्धि, धन और करियर के अवसरों का रंग माना जाता है। इन तीनों चीजों को आकर्षित करने के लिए आप काले रंग के पर्स का इस्तेमाल जरूर करें।
हरे रंग के पर्स का करें इस्तेमाल
हरा रंग विकास और नवीनीकरण का प्रतिनिधित्व करता है। इसलिए ये रंग भी वास्तु के अनुसार पर्स के लिए बहुत शुभ माना जाता है। यदि आप इस रंग की पर्स का इस्तेमाल करती हैं तो आपको कभी भी धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें: Vastu Tips: आर्थिक संकट से बचना है तो इन 3 चीजों को पर्स में न रखें
वास्तु के अनुसार अपने पर्स के लिए सही रंग कैसे चुनें
- जब आप अपने लिए पर्स का चुनाव करें तो अपनी व्यक्तिगत पसंद और वित्तीय लक्ष्यों पर विचार जरूर करें। आपको ऐसा रंग चुनना चाहिए जिसके साथ आप सहज हों और जो आपकी वित्तीय आकांक्षाओं के अनुरूप हो। यदि आप धन और समृद्धि को आकर्षित करना चाहते हैं तो आप लाल या सुनहरे रंग के पर्स को चुनने पर विचार कर सकते हैं।
- अपने कपड़ों और एक्सेसरीज के रंग का ध्यान रखें और आपके पर्स का रंग आपके कपड़ों और एक्सेसरीज के रंगों से मेल खाना चाहिए। आप अपने लिए कोई ऐसा रंग भी चुन सकते हैं जो किसी भी पहनावे के साथ मेल खाए।
- ऐसा रंग चुनें जो आपकी ऊर्जा के स्तर और मनोदशा से मेल खाता हो। आपके पर्स का रंग आपके मूड और ऊर्जा के स्तर को प्रभावित कर सकता है, इसलिए ऐसा रंग चुनें जो आपके अनुरूप हो। यदि आप लाल रंग से ऊर्जावान और प्रेरित महसूस करते हैं तो इसी रंग का पर्स आपके लिए अच्छा होगा।
- वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसे रंगों का चयन करें जिनका सकारात्मक अर्थ हो। अपने बटुए के रंग का चयन करते समय, वास्तु शास्त्र के संदर्भ में प्रत्येक रंग के अर्थ पर विचार जरूर करें।
यदि आप अपने पर्स का रंग वास्तु के नियमों के अनुसार चुनेंगे तो आपके जीवन में सदैव समृद्धि बनी रहेगी और धन के योग बनेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Recommended Video
images: freepik.com