कोई भी नहीं चाहता है कि जीवन में उसे कभी आर्थिक संकट का सामना करना पड़े। मगर, किन्हीं कारणों से हर किसी को लाइफ में कभी न कभी पैसों की कमी से जूझना ही पड़ता है। वैसे तो धन कमाने का एक ही रास्ता है और वह है मेहनत। मगर, कई बार ऐसा होता है कि मेहनत करने के बाद आप उतना धन नहीं कमा पाते हैं जितने की आपको उम्मीद होती है। ऐसे में आपको वास्तुशास्त्र में बताई कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। वास्तुशास्त्र में बताया गया है कि आपको पर्स में क्या रखना चाहिए और क्या नहीं रखना चाहिए। यदि आप इन बातों को मानते हैं तो आपको धन से जुड़ी किसी भी तरह की पेरशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: घर में मौजूद ये 5 स्थान पेड़ पौधे लगाने के लिए हैं शुभ
अगर आप वास्तुशास्त्र पर विश्वास रखते हैं तो आपको भूल से भी अपने पर्स में किसी भी तरह की चाबी नहीं रखनी चाहिए। अकसर लोग आपने घर या ऑफिस के ड्रॉर की चाबी अपने पर्स में रख लेते हैं। मगर, वास्तु के हिसाब से यह बिलकुल भी ठीक नहीं है। पर्स में चाबी रखने से आपको धन की हानि हो सकती है। अगर आप ऐसा नहीं चाहते हैं तो चाबी को रखने का कोई और स्थान निश्चित करें। सही दिशा में रखें कूड़ादान नहीं तो हो सकते हैं ये 3 बड़े नुकसान
इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: बस 1 चुटकी नमक दिखाएगा ये 5 कमाल
कई लोग ग्रॉसरी स्टोरी से खरीदे गए सामान का बिल या फिर बिजली का बिल रख लेते हैं। ऐसा करने से नकारात्मकता बढ़ती है। बेहतर होगा कि आपको कभी भी किसी भी तरह का बिल या गैर जरूरी कागज अपने पर्स में पैसों के साथ नहीं रखना चाहिए इससे आपको धन हानि हो सकती है। ऐसा भी हो सकता है कि आपके पास हमेशा पैसों की कमी बनी रहे। घर पर ‘विंड चाइम’ लगाने से पहले जान जें ये 5 जरूरी बातें
कभी आप उधाल लिए पैसों को पर्स के अंदर न रखें। जो पैसे आपको लौटाने हैं उनहें पर्स में रखने का कोई भी फायदा नहीं है। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके उपर उधार की राशि बढ़ती ही जाएगी। आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है। बेहतर होगा कि आप उधार लिए हुए पैसे को पर्स के अलावा किसी और स्थान पर रखें। और वक्त रहते ही आप उधार ली गई राशि को लौटा देना चाहिए।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।