जया बच्चन अक्सर सोशल मीडिया पर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। फिल्मी जगह के लोग मीडिया के सामने पोज देते दिखते है, वहीं जया बच्चन को मीडिया के सामने आना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। वह कई बार मीडिया रिपोर्टर को डांटते हुए नजर आ चुकी है। ऐसे में उन्होने खुद इस बात का खुलासा किया है कि आखिर क्यों वह मीडिया से करती है नफरत।
पैपराजी आखिर क्यों नहीं आते जया को पसंद
पैपराजी आए दिन सेलेब्स की तस्वीर खीचते है और उन तस्वीरों को अपने ऑफिशियल अकाउंट से शेयर भी करते हैं। पैपराजी को फोटो देते हुए सेलेब्स काफी खुश नजर आते हैं। वहीं बात हम जया बच्चन की करे तो उनके कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है, जहां वह पैपराजी को डांटते हुए नजर आती हैं।
नातिन नव्या नवेली के पॉडकास्ट में किया खुलासा
इसी बीच अब एक्ट्रेस ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि वह मीडिया से इतनी नफरत क्यों करती हैं। जया बच्चन ने हाल ही में अपनी नातिन नव्या नवेली के पॉडकास्ट व्हॉट द हेल नव्या के दौरान इस पर बात किया है। इस पॉडकास्ट में नव्या ने अपनी नानी से मीडिया को लेकर सवाल किया है।
इसे जरूर पढ़ें-ऐश्वर्या राय बच्चन को सास जया बच्चन से तोहफे में मिले हैं ये 3 खास गहने
नव्या पूछती हैं कि- आपको मीडिया क्यों पसंद नहीं है? इस सवाल को सुनने के बाद जया बच्चन जवाब देती हैं कि- ' मुझे मीडिया से इतनी नफरत इसलिए है क्योंकि उन्हें ऐसे लोग बिल्कुल भी पसंद नहीं है जो उनके निजी जिदंगी में दखल देते हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि- 'मुझे उनकी इस आदत से काफी ज्यादा नफरत है'।
इसे जरूर पढ़ें-Throwback: जब जया बच्चन ने खोले थे पति अमिताभ बच्चन के ये 4 राज
प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को रखना चाहती हैं अलग
आगे जया बच्चन कहती है कि- ' मुझे ये पसंद नहीं है कि कोई मेरी तस्वीर क्लिक करे, साथ ही मैं यह नहीं चाहती हूं कि कोई मेरी तस्वीर खींच कर अपना पेट पाले। ऐसे लोग मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं। आगे जया ने यह भी कहा कि- ' कोई मेरे काम को लेकर बात करेगा मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन कोई मेरे पर्सनल लाइफ को लेकर बोलता है तो मुझे यह चीजें बिल्कुल अच्छी नहीं लगती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं
Pic Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों