herzindagi
causes of blackout of smartphone

Smartphone: इन 4 कारणों से स्मार्टफोन की स्क्रीन हो जाती है ब्लैक!

क्या आपके फोन की स्क्रीन भी चलते-चलते अचानक ब्लैक हो जाती है और आपको इसका कारण भी नहीं पता होता है, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-03-19, 13:00 IST

Smartphone: आज के इस डिजिटल युग में बिना स्मार्ट फोन के रहना काफी मुश्किल हो गया है। दरअसल, यह हमारी हर छोटी बड़ी जरूरतों को पूरी करते हैं। यही कारण है कि मोबाइल के बिना लाइफ ही अधूरी सी लगती है। पर, इन सब में दिक्कत तब आती है जब स्मार्टफोन की स्क्रीन चलते-चलते बिना किसी वॉर्निंग के ब्लैक आउट हो जाती है। यानी अचानक फोन का डिस्प्ले ऑफ हो जाता है। हालांकि, इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको इसकी वजह के बारे में बताते हैं।

फोन की बैटरी अचानक ब्लैक आउट क्यों हो जाती है?

 blackout problem fix at home

आउटडेटेड ऐप से बढ़ सकती है मुश्किलें

स्क्रीन ब्लैक आउट होने का एक बड़ा कारण आउटडेटेड ऐप्स भी हो सकते हैं। दरअसल, कुछ पुराने ऐप्स स्मार्टफोन के लेटेस्ट ओएस के साथ फिट नहीं बैठते हैं, जिसके कारण ये बार-बार तंग करते हैं। यही वजह है कि इसका असर मोबाइल के स्क्रीन पर पड़ता है और स्क्रीन बंद हो जाता है।

माइक्रो एसडी भी है एक कारण

कई बार स्मार्टफोन में लगा माइक्रोएसडी भी समस्या का कारण बन जाता है। दरअसल, लोग म्यूजिक, फोटो, वीडियो आदि किसी दूसरे फोन या पीसी से कार्ड में ट्रांसफर करते हैं। इससे SD कार्ड में वायरस आ जाता है और इसके कारण फोन में खराबी आने लगती है। वहीं, करप्ट या खराब कार्ड को लगाने से भी फोन की स्क्रीन ब्लैक आउट हो सकती है।

वायरस से ब्लैक आउट

कभी-कभी इंटरनेट सर्फ करने या डेटा ट्रांसफर के दौरान फोन में वायरस घुस जाता है। इससे मोबाइल की स्क्रीन पर असर पड़ती है। अगर आपके फोन की स्क्रीन कभी ब्लैक आउट हो जाती है, तो हो सकता है कि आपके फोन में वायरस आ गया हो।

इसे भी पढ़ें- सर्च से लेकर कहीं घूमने-फिरने तक Google जानता है सब कुछ, जानें जासूसी रोकने का तरीका

बैटरी भी है एक कारण

What is that the cause of phone blackout

आज-कल के स्मार्टफोन कई तरह के फीचर से लैस होते हैं, जिसका असर मोबाइल की बैटरी पर पड़ता है। यही नहीं, बैटरी में किसी तरह की कोई समस्या होने से स्क्रीन ब्लैक आउट भी हो सकती है। अगर आपके फोन में किसी ऐप की वजह से कोई समस्या नहीं हो रही है, तो हो सकता है कि मोबाइल की बैटरी के कारण स्क्रीन खराब हो रही है।

इसे भी पढ़ें-  मोबाइल फोन में मौजूद यह फीचर बताएगा बुखार है या नहीं, जानें कैसे करता है काम

 


अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।