herzindagi
How to view and delete everything google knows about you on android

सर्च से लेकर कहीं घूमने-फिरने तक Google जानता है सब कुछ, जानें जासूसी रोकने का तरीका

Google की नजर यूजर्स की हर एक्टिविटी पर होती है। पर, कुछ लोगों को ये पसंद नहीं होता है। अगर आपको भी इससे परेशानी होती है, तो आप इसकी जासूसी को रोक सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-02-02, 19:57 IST

How To Stop Google Spying: गूगल हमारी हर ऑनलाइन गतिविधियों के बारे में जानता है। हम क्या सर्च करते हैं, कहां जाते हैं और क्या खरीदते हैं आदि सभी चीजों के बारे में गूगल ऑटोमैटिकली इन सारे डेटा को स्टोर करता है। यह प्लैटफॉर्म इतना पावरफुल है कि हमारी रुचियों के आधार पर हमें स्क्रीन के ऊपर ये एड भी दिखाती है। पर, कुछ लोगों को गूगल की ये हरकत पसंद नहीं आती है। अगर आपके साथ भी ये समस्या है तो आप चाहें तो गूगल की गतिविधियों को ट्रैक करने से रोक सकती हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप इस जासूसी को रोक सकती हैं। बिना देर किए आइए जानते हैं।

गूगल को डेटा ट्रैक करने से ऐसे रोकें (How To Stop Google Spying)

can I stop google from spying on me

  • इसके लिए सबसे पहले Google पर जाएं।
  • इसके बाद राइट अपर कॉर्नर में दिखाई दे रहे अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें।
  • आपको Manage your Google account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • यहां Data & Personalization पर जाकर एक्टिविटी कंट्रोल पैनल जाना है।(Google Map पर दिखेगा आपका घर)
  • इसके बाद आपको Location History, Web & App activity tracking और YouTube History के बगल वाले बॉक्स में चेकमार्क्स लगाना है।

गूगल के स्टोर किए हुए डाटा को कैसे करें डिलीट(How To Delete Google Data From History)

How do I delete Google history

  • डाटा को डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल ओपन करके राइट अपर कॉर्नर में अपने प्रोफाइल पर जाना है।
  • यहां  Manage your Google account के ऑप्शन पर टैप करना है। 
  • फिर, Data & Personalization/Privacy पर जाना है।(इन टिप्स से मिलेगी अच्छी नौकरी)
  • इसके बाद Web & App Activity पर जाकर  Manage Activity पर क्लिक करना है।

इसे भी पढ़ें- एक क्लिक में कई कंपनी को भेज सकते हैं सीवी, जानें कैसे काम करता है एआई टूल

  • यहां पर आपको आपके पास्ट एक्टिविटी की लिस्ट शो होगी, वहां जाकर थ्री-डॉट वाले आइकन पर क्लिक करके इन्हें हटा सकते हैं।

यह ध्यान रखें इन कदमों को उठने के बावजूद भी आपके बारे में कुछ जानकारी गूगल के पास स्टोर रहता ही है। हां पर, इसकी मदद से आप कुछ हद तक सीमित कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- अब टेक्स्ट लिखकर भी बना सकते हैं वीडियो, जानें Google की ये न्यू टेक्नोलॉजी कैसे करती है काम

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit: Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।