क्या आपने कभी सोचा कि आखिर काशी का नाम क्यों पड़ा वाराणसी? बेहद खास का इसके पीछे का कारण

What Is The Story Behind The Varanasi Name: भगवान शिव की नगरी वाराणसी हिंदू धर्म के पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है। यह शहर एक नहीं बल्कि कई नामों से मशहूर है। लेकिन क्या आपको पता है कि बनारस का नाम वाराणसी कैसे पड़ा। चलिए जानते हैं इसके पीछे का कारण-
Why Varanasi called Banaras

Varanasi Name History: गंगा किनारे बसा काशी शहर को लेकर ऐसा कहा जाता है कि इस शहर में जो आता है वह यहीं का होकर रह जाता है। अपनी पुरातन संस्कृति के लिए विश्व भर में मशहूर बनारस शहर में मोक्ष पाने के लिए लोग अपने जीवन का अंतिम समय यहीं पर आकर गुजरते हैं। इसके साथ ही देश-दुनियाभर से काशी विश्वनाथ के दर्शन और दश्वाश्वरमेथ घाट पर किनारे गंगा आरती देखने के लिए करोड़ों श्रद्धालु आए-दिन आते हैं। यह शहर एक नहीं बल्कि अनेक नामों से लोगों के दिलों में राज करता है। लेकिन इसमें से कुछ नाम जैसे काशी, बनारस और वाराणसी ऐसे हैं, जिसका इस्तेमाल अमूमन लोग बोलचाल की भाषा में करते हैं।

लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि शिव की नगरी काशी को वाराणसी क्यों कहा जाता है। अगर आपको इसके पीछे के कारण के बारे में नहीं पता है, तो इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि बनारस का नाम वाराणसी क्यों पड़ा।

कहां से लिया गया काशी शब्द?

What is the story behind the Varanasi

असल में काशी का इतिहास जितना पुराना है, उतना ही पुराना इतिहास इस शहर के नाम के पीछे भी है। शिव नगरी काशी का नाम संस्कृत से लिया गया है, जिसका अर्थ होता है प्रकाश फैलाने वाला होता है। इस नगरी को 'मोक्ष की नगरी' के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि यहां प्राण छोड़ने पर मोक्ष की प्राप्ति होती है।

इसे भी पढ़ें-Maha Shivratri 2025: किस पाप से बचने के लिए किया था भगवान काल भैरव ने तप?

बनारस को क्यों पड़ा वाराणसी नाम?

How did Kashi get its name

बनारस को ऑफिशियल नाम वाराणसी है। अब ऐसे में सवाल यह आता है कि आखिर वाराणसी नाम कहां से आया, तो बता दें कि काशी में बहनें वाली दो नदियों के नाम पर वाराणसी पड़ा है। वरुणा नदी से लेकर अशी नदी तक के क्षेत्र को वाराणसी कहा गया है। इसमें एक ओर उत्तर में वरुणा नदी बहती है और दूसरी ओर दक्षिण में असि नदी बहती है। इन दोनों नदियों के बीच बसे होने के कारण इस शहर को वरुणा-असि यानी वाराणसी कहा जाने लगा।

इसे भी पढ़ें-बनारस का ऐसा अनोखा बैंक, जो राम के नाम पर देता है लोन...जानिए Loan लेने का पूरा प्रोसेस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP