केदारनाथ के कपाट साल में कुछ महीनों के लिए ही खोले जाते हैं। हर साल अप्रैल या मई में भक्तों के लिए कपाट खोल दिए जाते हैं, फिर मौसम खराब होने के चलते अक्टूबर या नवंबर में इसे बंद कर दिया जाता है। मंदिर के कपाट इसलिए बंद हो जाते हैं, क्योंकि सर्दियों में यहां का रास्ता भारी बर्फ से ढक जाता है। ऊंचाई पर स्थित होने की वजह से यहां का मौसम ज्यादा खराब होता है। ऐसे में अगर कपाट बंद नहीं किए गए, तो यात्री दर्शन के लिए जाते रहेंगे, जिससे हादसा होने की संभावना रहती है। लेकिन लोगों को हर साल केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का इंतजार रहता है। इस साल 2 मई 2025 को सुबह 7 बजे से मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। ऐसे में अगर आप बनारस से केदारनाथ जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा।
बनारस से केदारनाथ जाने वाले लोगों को इस बात का पता होना चाहिए कि आप मंदिर के बाहर तक बस या कैब से नहीं पहुंच सकते। मंदिर तक पहुंचने के लिए आपको पैदल यात्रा करनी पड़ती है। गाड़ी केवल गौरीकुंड तक ही जाती है। इसके बाद आपको लगभग 16 किमी की यात्रा पैदल करनी पड़ती है। यह पैदल यात्रा चढ़ाई वाली होती है ,इसलिए शारीरिक स्वस्ठ लोग ही इसे पूरा कर पाते हैं। गौरीकुंड से केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सुविधा भी मिलती है। इसके साथ ही यहां खच्चर से भी यात्रा की जाती है।
इसे भी पढ़ें- मुंबई से केदारनाथ पहुंचने का सबसे आसान तरीका क्या है? जानें हवाई, सड़क और रेल मार्ग में से क्या है बेस्ट
इसे भी पढ़ें-Char Dham Yatra 2025: घर बैठे बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम की पूजा करें, ऐसे कीजिए ऑनलाइन बुकिंग
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।