धर्म, भक्ति और आस्था की नगरी वाराणसी है, जिसकी हर गली में कोई न कोई कहानी छिपी हुई है। बनारस को शिव की नगरी कहा जाता है क्योंकि यहां पर काशी विश्वनाथ मंदिर स्थित है। लेकिन, शिव की नगरी में एक ऐसा अनोखा बैंक भी मौजूद है, जो आम बैंकों की तरह नहीं है, बल्कि यह एक आध्यात्मिक बैंक है। यहां पर लोन मौद्रिक रूप में नहीं मिलता है, बल्कि इस बैंक में अकाउंट होल्डर को एक खास प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। इस बैंक में भक्त अपनी मनोकामना को पूरा करने के लिए लोन लेते हैं। लोन लेने की प्रक्रिया काफी अलग है, क्योंकि यहां पर लोन राम के नाम पर मिलता है, तो आइए जानते हैं कि वाराणसी स्थित इस अनोखे बैंक का क्या नाम है और यहां पर लोन लेने का प्रोसेस क्या है?
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट के पास त्रिपुरा भैरवी इलाके में स्थित बैंक का नाम राम रमापति बैंक है, जिसकी नींव 1926 में स्वर्गीय दास छन्नूलाल ने बाबा सत्यराम दास के मार्गदर्शन में रखी थी। यह बैंक लोन देता है, जिसे भगवान राम का नाम को लिखकर चुकाया जाता है। राम रमापति बैंक में किसी भी तरह के पैसों का लेनदेन नहीं होता है, क्योंकि यह एक आध्यात्मिक संस्था है। यहां भक्त किसी मनोकामना की पूर्ति के लिए लोन लेने आते हैं। उन्हें लोन के लिए लाल स्याही वाली कलम से राम नाम लिखना होता है। जब उनका लेखन कार्य खत्म हो जाता है, तो वह इसे लाकर बैंक में जमा कर देते हैं। माना जाता है कि यह अभ्यास आत्मा की शुद्धि और जन्म-मृत्यु के चक्र से मुक्ति पाने के लिए किया जाता है।
इसे भी पढ़ें- जानिए बनारस, वाराणसी और काशी के नाम का क्या है इतिहास?
यह बैंक केवल संस्था नहीं है, बल्कि यह इंसान की इच्छाओं और भगवान की भक्ति के बीच सुंदर पुल के रूप में काम करता है। हर दिन सुबह उठकर राम नाम लिखना केवल काम नहीं है, बल्कि मेडिटेशन है। ऐसा करने से आपके विचार शांत होते हैं और आप अध्यात्म की तरफ झुकने लगते हैं। इस बैंक में अक्सर लोग अपनी नौकरी पाने, बीमारी से छुटकारा पाने, परीक्षा में पास होने, शादी होने और पारिवारिक कलेश को दूर करने की मनोकामना लेकर आते हैं।
इसे भी पढ़ें- वाराणसी से जुड़ी इन बातों को जानने के बाद आप आज ही कर लेंगे बैग पैक
इस बैंक में बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के फैमिली मेंबर्स और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की माता जी ने भी राम नाम लिखकर अपने लोन को चुकाया था। आजकल सोशल मीडिया पर राम रमापति बैंक काफी वायरल हो रहा है और लोग यहां पहुंचकर इस परंपरा से जुड़ रहे हैं।
वाराणसी का अनोखा राम रमापति बैंक रोजाना दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक खुला रहता है। राम नवमी या किसी त्योहार पर इसकी समय सीमा बढ़ा दी जाती है। आप इस बैंक में जाकर पुराने पन्नों को देख सकते हैं, जिनमें लोगों ने लाखों बार राम नाम लिखा है। यह दृश्य आपको भक्तिमय कर सकता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- jagran, instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।