वाराणसी से जुड़ी इन बातों को जानने के बाद आप आज ही कर लेंगे बैग पैक

वाराणसी का सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व बहुत अधिक है। वाराणसी से जुड़ी ऐसी कई बातें हैं, जो इसे घूमने लायक एक बेहतरीन जगह बनाती हैं।

What interesting facts about Varanasi

यूं तो भारत में घूमने के लिए कई बेहतरीन जगहें हैं, लेकिन जब बात वाराणसी की हो तो उसका अपना एक अलग सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व है। वाराणसी दुनिया का सबसे पुराना जीवित शहर है। यह एक बेहद ही पवित्र स्थान है, जहां पर साल भर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। इस जगह पर आने वाले पर्यटक ना केवल आध्यात्मिकता से सराबोर होता है, बल्कि यहां पर ऐसी अन्य भी कई चीजें हैं, जो उन्हें मंत्रमुग्ध कर देती हैं।

वाराणसी की भूमि सदियों से हिंदुओं के लिए परम तीर्थ स्थान रही है। ऐसा कहा जाता है कि जिसे वाराणसी की भूमि पर मरने का सौभाग्य प्राप्त होता है, उसे जन्म और पुनर्जन्म के चक्र से मुक्ति मिल जाती है। अगर आप यहां पर घूमने का मन बना रहे हैं, तो पहले आपको वाराणसी के बारे में कुछ बातें जान लेनी चाहिए। दरअसल, वाराणसी से जुड़ी ऐसी कई बातें हैं, जिन्हें जानने के बाद आपकी यहां पर घूमने की इच्छा और भी अधिक प्रबल हो जाएगी। तो चलिए जानते हैं वाराणसी से जुड़ी कुछ बातें-

भगवान शिव और देवी पार्वती का घर

वाराणसी को देश का सबसे पवित्र शहर माना जाता है। इसे धरती का सबसे पुराना जीवित शहर माना गया है। ऐसा कहा जाता है कि वाराणसीस भगवान शिव और देवी पार्वती का घर माना जाता है। इस जगह को लेकर मान्यता है कि यह भगवान का घर है और जो व्यक्ति यहां अपनी अंतिम सांस लेता है, उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है।

What is special of Varanasi

अजीब चीज़ों का शहर

वाराणसी में लोगों की अपनी एक अलग धार्मिक आस्था है। यहां पर आपको कुछ अजीबोगरीब चीजों पर विश्वास करने वाले लोग मिल जाएंगे। यहां होने वाली सबसे अजीब चीजों में से एक है लोगों द्वारा मेंढकों को पकड़ना और उनकी शादी कराना। यह एक पुरानी परंपरा है जिसका पालन लोग बारिश के देवता को प्रसन्न करने के लिए करते हैं। यह आमतौर पर तब किया जाता है जब बारिश में देरी होती है।

इसे भी पढ़ें: बनारस घूमने की बना रही हैं प्लानिंग तो ध्यान रखें ये 5 बातें

बनारसी सिल्क

वाराणसी आने वाले टूरिस्ट बनारसी सिल्क की साड़ियां जरूर खरीदते हैं। यह अपनी बनारसी रेशम साड़ियों के लिए प्रसिद्ध है, जो अपने डिजाइन, बेहतरीन शिल्प कौशल और शानदार बनावट के लिए जानी जाती हैं। वाराणसी में घूमते हुए आप कुशल बुनकरों को पारंपरिक तकनीकों का उपयोग करके इन बेहतरीन साड़ियों को बनाते देख सकते हैं। वाराणसी की बनारसी साड़ी को दुनिया भर में पसंद किया जाता है।

What special of Varanasi

घाट

जब वाराणसी की बात होती है तो वहां के घाटों का जिक्र जरूर किया जाता है। दरअसल, वाराणसी अपने कई घाटों के लिए प्रसिद्ध है, जहां अनुष्ठान, समारोह और दाह संस्कार होते हैं। इन घाटों का अपना एक

धार्मिक महत्व तो है ही, साथ ही साथ ये घाट, नदी और शहर के अद्भुत दृश्य भी प्रस्तुत करते हैं। यहां तक कि दुनिया भर से लोग शहर के घाटों को देखने के लिए यहां आते हैं। आपको शायद जानकर हैरानी हो, लेकिन बनारस में कुल 84 घाट हैं।

इसे भी पढ़ें: बनारस घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन जगहों को करें एक्सप्लोर

वाराणसी है कल्चरल हब

वाराणसी घूमना इसलिए भी शानदार माना जाता है, क्योंकि यह कल्चर, आर्ट, म्यूजिक और ट्रेडिशन का एक बेहतरीन मिश्रण है। कई प्रसिद्ध संगीतकार, विद्वान और कलाकार इसे अपना घर कहते हैं। ऐसे में अगर आप संगीत प्रेमी है या फिर अपने कल्चर को करीब से देखना चाहते हैं तो आपको एक बार वाराणसी जरूर जाना चाहिए।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- wikipedia

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP