Wedding Rituals: क्या आप जानते हैं शादी में दूल्हा तलवार या चाकू क्यों रखता है?

शादियों में अक्सर आपने देखा कि दूल्हा जब दुल्हन लेने जाता है, तो अपने हाथ में तलवार लिए होता है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि इसके पीछे क्या मान्यता है? यदि नहीं तो चलिए साथ में जानते हैं।

 

wedding talwar importance in india

शादियों में दूल्हे के हाथ में तलवार रखने की परंपरा सालों से हैं। अक्सर आप सभी ने बहुत से दूल्हे को हाथों में तलवार, कटार, छूरी या छोटी वाली चाकू रखे हुए देखा होगा। यह देख आपके भी मन में यह सवाल आता होगा कि आखिर क्यों दूल्हे हाथों में तलवार लिए हुए होते हैं। भले ही इन्हें खतरनाक हथियार माना गया है और इसे रखना कानूनी अपराध माना गया है, लेकिन आज भी शादियों में दूल्हे के हाथों में तलवार होता ही है। चलिए जान लेते हैं कि आखिर इसके पीछे क्या वजह और मान्यताएं हैं?

शादी में दूल्हा क्यों रखता है तलवार

importance of sword in a wedding

हिंदू धर्म और रीति रिवाज के अनुसार शादियों में दूल्हे के हाथ में तलवार को बहुत शुभ माना गया है। सालों से तलवार, चाकू, कटार और छूरी को शौर्य का प्रतीक माना गया है। यही कारण है कि दूल्हा सालों से शादी में तलवार रखता है। दूल्हा जब शादी के लिए दुल्हन के घर जाता है तो वह शादी में अपनी पत्नी की रक्षा का वचन भी देता है और वचन के लिए दुल्हा सात फेरे के वक्त अपने हाथों में तलवार लेता है। दुल्हे की हाथ में रखी तलवार इस बात का प्रतीक है कि वह अपनी पत्नी की रक्षा करेगा और उसके सामने आने वाली हर विपत्ति का सामना करेगा।

नजर से है तलवार का विशेष संबंध

importance of sword in a wedding ceremony

तलवार को लेकर यह भी मान्यताएं हैं कि दूल्हे के पास यदि कोई लोहे की धातु है, तो उसे किसी भी प्रकार की बुरी नजर नहीं लगेगी और न ही किसी प्रकार की काली या नकारात्मक शक्तिआएगी। सालों से बच्चों को नजर से बचाने के लिए काजल का टीका लगाया जाता है। यही रिवाज शादियों में दूल्हे के साथ भी किया जाता है, जब दूल्हा बारात लेकर निकलता है तब माताएं नजर का काला टीका और हाथ में तलवार देती हैं।

इसे भी पढ़ें: चुन्नी चढ़ाना से लेकर घड़ोली की रस्म तक, ये 3 रिचुअल्स हैं पंजाबी शादियों में बेहद जरूरी

राजपूतों में जरूर रखा जाता है तलवार

wedding sword traditionwedding sword tradition

यह बात तो सभी को पता है कि क्षत्रिय और राजपूत सालों से युद्ध में आगे रहते थे। इसलिए वे सदैव अपने हाथों में भी तलवार लेकर चला करते थे। तलवार को क्षत्रियों के शौर्य का प्रतीक माना गया है। पहले के जमाने में जब वे बारात लेकर जाते थे तब रस्ते में अक्सर दुश्मन या डाकू-लुटेरे आ जाया करते थे, जिससे उन्हें लड़ना पड़ता था। यह भी एक वजह है कि दूल्हा अपने हाथों में तलवार रखता था, जो आज भी परंपरा के रूप में बरकरार है।

इसे भी पढ़ें: Bengali Wedding Rituals: क्या है आई बूढ़ों भात की रस्म, जो बंगाली शादियों में दुल्हन के लिए है महत्वपूर्ण

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP