आखिर क्यों हनुमान जी को चढ़ाया जाता है नारंगी सिंदूर, जानें इसके कारण

हनुमान जी को नारंगी सिंदूर चढ़ाने का विधान है। इसी नारंगी सिंदूर को चोला कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी को नारंगी चोला चढ़ाने से व्यक्ति को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बजरंगबली को क्यों चढ़ाते हैं नारंगी चोला। 
how to offer sindoor to lord hanuman in astrology

अक्सर लोग पूजा करते समय हनुमान जी को नारंगी सिंदूर चढ़ाकर अपनी इच्छाएं मांगते हैं। यह भी कहा जाता है कि इससे हनुमान जी खुश होते हैं और उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।

जब सिंदूर चढ़ाने की बात आती है, तो यह सवाल उठता है कि नारंगी सिंदूर ही क्यों चढ़ाते हैं। ज्योतिष के जानकार डॉ राधाकांत वत्स बताते हैं कि हनुमान जी को नारंगी सिंदूर क्यों चढ़ाया जाता है और इसका क्या महत्व है।

हनुमान जी को क्यों प्रिय है सिंदूर

why lord hanuman likes orange sindoor

पौराणिक कथा के अनुसार, लंका से लौटने के बाद एक दिन जब माता सीता अपनी मांग में सिंदूर भर रही थीं उस समयत भी हनुमान जी ने उनसे इसका कारण पूछा। हनुमान जी के इस प्रश्न का जवाब देते हुए माता सीता ने कहा कि प्रभु श्रीराम की लंबी उम्र की कामना के लिए वो मांग में सिंदूरलगाती हैं।

माता सीता की यह बात सुनकर हनुमान जी ने सोचा कि अगर थोड़ा सा सिंदूर लगाने से प्रभु को इतना लाभ है तो पूरे शरीर पर सिंदूर लगाने से प्रभु श्रीराम अमर हो जाएंगे। उस दिन से हनुमान जी ने अपने शरीर में सिंदूर का लेप लगाना शुरू कर दिया। उसी समय से हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाने की प्रथा भी प्रचलित हो गई।

इसे भी पढ़ें: Hanuman And Gada: कैसे बना गदा हनुमान जी का शस्त्र?

नारंगी सिंदूर ही क्यों चढ़ाया जाता है

why we offrer orange sindoor to lord hanuman

सिंदूर मुख्य रूप से दो तरह के होते हैं- लाल और नारंगी। ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी को नारंगी सिंदूर ही लगाना चाहिए। दरअसल, लाल सिंदूर श्रृंगार और विवाह का प्रतीक माना जाता है। वहीं नारंगी सिंदूर समर्पण को दर्शाता है। चूंकि हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी हैं इसलिए उन्हें लाल नहीं बल्कि नारंगी सिन्दूर लगाने की ही सलाह दी जाती है।

इसे भी पढ़ें: Hanuman Ji: हनुमान जी के इन 12 नामों में छिपा है आपकी बारह समस्याओं का हल

सिंदूर चढ़ाने और लगाने में क्या अंतर है

ऐसा कहा जाता है कि हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाने और सिंदूर लगाने में अंतर है। सिंदूर चढ़ाने से तात्पर्य है कि हनुमान जी के सामने सिंदूर अर्पित करना और यदि आप उन्हें सिर्फ सिन्दूर चढ़ा रही हैं तो लाल रंग का सिन्दूर भी अर्पित किया जा सकता है।

वहीं सिंदूर लगाना यानी कि हनुमान जी के शरीर पर सिंदूर का तिलक (माथे पर तिलक लगाना क्यों होता है शुभ)लगाना या सिंदूर का लेप करना। यदि आप सिंदूर हनुमान जी के शरीर में लगाते हैं तो नारंगी सिन्दूर का ही इस्तेमाल करें।

हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाने के फायदे

lord hanuman idol offering sindoor

मान्यता है कि हनुमान जी में लाल सिंदूर चढ़ाने से वैवाहिक जीवन का सुख, सौभाग्य और जल्दी विवाह के योग जैसे लाभ मिलते हैं। वहीं उनके शरीर पर नारंगी सिंदूर का लेप करने से आध्यात्म की प्राप्ति होती है और हनुमान जी की कृपा मिलती है।

यही नहीं नारंगी सिंदूर का लेप करने से हनुमान जी के साथ श्री राम का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। सभी तरह के भय और रोग से मुक्ति मिलती है। ज्योतिष के अनुसार हनुमान जी को लगाया हुआ सिंदूर घर पर जरूर लाना चाहिए और खुद भी तिलक की तरह लगाना चाहिए, इससे भाग्य साथ देता है और बजरंगबली की कृपा प्राप्त होती है।

वास्तव में हनूमान जी को सिंदूर चढ़ाना लाभदायक माना जाता है और इससे हनुमत कृपा की प्राप्ति होती है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

images: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • हनुमान जी को कितने चोले चढ़ाने चाहिए?

    हनुमान जी को तीन चोले चढ़ाने चाहिए।
  • हनुमान जी के चोले में कौन-कौन सी चीजें होनी चाहिए?

    हनुमान जी को चोला चढ़ाने के लिए सिंदूर, चमेली का तेल, जनेऊ, वस्त्र, और चांदी या सोने का वर्क आवश्यक है।